कोविड संक्रमण से बचाव व सुरक्षा

Updated on 11-01-2022 07:12 PM

कोरबा  कोरबा जिले में भी बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव सुरक्षा एवं कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने हेतु नगर पालिक निगम कोरबा का मैदानी अमला लगातार कार्यवाही कर रहा है, निगम के सभी 08 जोन में यह कार्यवाही निरंतर जारी है। मास्क लगाने पर अर्थदण्ड की कार्यवाही निगम द्वारा की जा रही है, वहीं अब तक 59200 रूपये का अर्थदण्ड मास्क पहनने वालों पर लगाया जा चुका है।

      कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने तथा संक्रमण से सुरक्षा बचाव हेतु कोरबा जिला कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के मार्गदर्शन एवं आयुक्त कुलदीप शर्मा के दिशा-निर्देशन में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा निरंतर जमीनी कार्यवाही की जा रही है, एक ओर जहां लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की समझाईश विभिन्न माध्यमों से दी जा रही है, वहीं दूसरी ओर उल्लंघन करने वालों पर अर्थदण्ड भी लगाया जा रहा है।

          इसी कड़ी में निगम के विभिन्न जोनांतर्गत मास्क पहनने वालों पर निगम अमले ने अर्थदण्ड की कार्यवाही की तथा 10900 रूपये अर्थदण्ड आरोपित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरबा जोनांतर्गत 1100 रूपये, टी.पी. नगर जोनांतर्गत 1000 रूपये, कोसाबाड़ी जोनांतर्गत 2100 रूपये, पं. रविशंकर शुक्ल जोनांतर्गत 1000 रूपये, बालको जोनांतर्गत 1500 रूपये, दर्री जोनांतर्गत 1700 रूपये, बांकीमोंगरा जोनांतर्गत 1100 रूपये तथा सर्वमंगला जोनांतर्गत 1400 रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया गया। निगम द्वारा विगत एक सप्ताह से अधिक समय से की जा रही कार्यवाही के दौरान अब तक 59200 रूपये का अर्थदण्ड लगाया जा चुका है।

*होम आईसोलेशन एवं निगरानी

         कोरोना पाजिटिव आए व्यक्तियों को आवश्यकतानुसार होम आईसोलेट कराने, उन्हें दवाएं उपलब्ध कराने तथा अन्य सहायता कार्य में नगर निगम का मैदानी अमला पूरी मुस्तैदी के साथ सक्रिय रहा, वहीं होम आईसोलेट किए गए मरीजों द्वारा आईसोलेशन नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं, इस हेतु विभिन्न जोनों में तैनात निगम के अमले द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। सर्विलेंस दल के सदस्य आकस्मिक रूप से पहुंचकर तसदीक कर रहे हैं तथा उन्हें हिदायत दे रहे हैं कि वे होम आईसोलेशन नियमों का पूरी तरह से पालन करें।

*सार्वजनिक स्थानों को लगातार किया जा रहा सेनेटाईज

        आयुक्त कुलदीप शर्मा के निर्देश पर कोरोना संक्रमण से बचाव सुरक्षा हेतु निगम द्वारा वार्ड, बस्तियों, सार्वजनिक स्थानों में आज भी सेनेटाईजेशन का कार्य जारी रहा। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी ने बताया कि विभिन्न वार्ड एवं बस्तियों के साथ-साथ शासकीय कार्यालयों, कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत, जनपद पंचायत कोरबा, एस.पी. कार्यालय, साकेत भवन, निगम के जोन कार्यालय, स्टेट बैंक कोसाबाड़ी तथा अन्य बैंक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों, अस्पतालों, सार्वजनिक एवं सुलभ शौचालयों, उद्यानों आदि के साथ-साथ अन्य सार्वजनिक स्थानों में सेनेटाईजेशन कार्य किया गया। उन्होने बताया कि कोविड पाजिटिव आए व्यक्तियों के आवासों के बाहरी परिसरों में भी मांग एवं आवश्यकतानुसार सेनेटाईजेशन कराया गया।

*जागरूकता हेतु वार्ड, बस्तियों, बाजारों में मुनादी

        आयुक्त कुलदीप शर्मा के निर्देश पर कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए वार्ड, बस्तियों, आवासीय व्यवसायिक क्षेत्रों, मुख्य मार्गो, चौक-चौराहों, बाजारों आदि में निगम द्वारा लगातार लाउड स्पीकर के माध्यम से मुनादी कराई जा रही है। मुनादी का कार्य अनवरत रूप से जारी रहा तथा मुनादी के माध्यम से आम जन से अपील की गई कि वे घर से बाहर निलकने पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, सार्वजनिक स्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा शासन प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी कोविड प्रोटोकाल का अनिवार्य रूप से पालन करें।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 November 2024
कोरबा । पहाड़ी कोरवा भोलाराम ने कभी साइकिल भी नहीं चलाई थीं। अपने परिवार में पीढ़ी दर पीढ़ी जंगल जाने की चली आ रही परम्परा के अनुसार वह भी बचपन से…
 26 November 2024
गरियाबंद। राज्य शासन द्वारा राज्य के राम भक्तों के लिए श्री रामलला दर्शन हेतु श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत दर्शनार्थियों को अयोध्या धाम…
 26 November 2024
गरियाबंद । राज्य शासन द्वारा 14 नवम्बर से शुरू किये गये धान खरीदी जिले में सुचारू रूप से जारी है। उपार्जन केन्द्रों में उचित व्यवस्था सुनिश्चित कर किसानों से धान खरीदी…
 26 November 2024
बालोद । जिला पंचायत के सभाकक्ष में आज आयोजित जिला पंचायत बालोद के सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, उपाध्यक्ष मिथलेश निरोटी सहित विभिन्न विभागों के सभापति…
 26 November 2024
राजनांदगांव । शासन द्वारा खरीफ वर्ष 2024-25 में जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों से धान की खरीदी युद्ध स्तर पर की जा रही है। शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर…
 26 November 2024
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ में अब तेज रफ्तार से विकास की रेल चल रही है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कल…
 26 November 2024
दुर्ग। जिले के 102 उपार्जन केन्द्रों में अब तक किसानों से 4 लाख 21 हजार 386 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। गौरतलब है कि किसानों से समर्थन मूल्य…
 26 November 2024
रायपुर। छत्तीसगढ़ के ऑलराउंडर बल्लेबाज अजय मंडल को आईपीएल 2025 के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख के बेस प्राइज में खरीदा है। इससे पहले अजय दो वर्षों तक चेन्नई…
 26 November 2024
बिलासपुर।  सरकंडा क्षेत्र में मोपका नया तालाब के पास स्थित बैंक आफ इंडिया के एटीएम में तोड़फोड़ और चोरी के प्रयास के मामले में चौकी प्रभारी एसआइ रामनरेश यादव ने बताया…
Advt.