डिसइंगेजमेंट
डिसइंगेजमेंट का मतलब है कि आमने सामने से हटना। जिन जगहों पर भारत और चीनी सैनिक एकदम आमने सामने बैठे थे और कभी भी झड़प की नौबत आ सकती थी, उन जगहों से पीछे हटने को डिसइंगेजमेंट कहा जाता है।
डीएस्केलेशन
डीएस्केलेशन का मतलब है कि दोनों देशों के सैनिक और सैन्य साजोसामान जो इस तरह तैनात किया गया है कि जरूरत पड़ने पर कभी भी एक दूसरे पर हमला हो सकता है, उसे सामान्य स्थिति में लाना।
डीइंडक्शन
डीइंडक्शन का मतलब है कि जो भी भारी तादात में सैनिक और सैन्य साजो सामान वहां तैनात है उसे वापस अपनी पुरानी पोजिशन में भेजना। अभी ईस्ट्रन लद्दाख में एलएसी पर दोनों तरफ से 50-50 हजार से ज्यादा सैनिक तैनात है। और तमाम सैन्य साजो सामान भी वहां है।