आर माधवन के बेटे वेदांत इन दिनों खबरों में हैं। उन्होंने डेनिश ओपन में मेल के 800 मीटर फ्रीस्टाइल में जीत हासिल की है। इसी इवेंट में उन्होंने 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में सिल्वर मेडल जीता था। वेदांत ने दूरदर्शन को दिए इंटरव्यू में कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने में मेरे पैरेंट्स ने बहुत मेहनत की है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मैं अपने पिता की छाया में नहीं रहना चाहता था। इंटरव्यू में वेदांत ने कहा, ‘मैं अपने पापा की शैडो में नहीं रहना चाहता था। मैं खुद से अपना नाम बनाना और कमाना चाहता था। मैं सिर्फ आर माधवन का बेटा नहीं बनना चाहता था। मेरे पैरेंट्स ने मेरे लिए काफी एफर्ट्स लगाए हैं। वो हमेशा मेरा ध्यान रखते हैं। दोनों ही बहुत मेहनत करते हैं। मेरे पेरेंट्स ने मेरे लिए बहुत ज्यादा त्याग किए हैं, दुबई में शिफ्ट होना उनमें से एक है।’ माधवन चाहते थे कि वेदांत को सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता के लिए सबसे अच्छी सुविधाएं मिलें। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मुंबई में बड़े स्विमिंग पूल या तो कोविड के कारण बंद हैं, या फिर वहां सुविधाएं नहीं हैं। हम यहां दुबई में वेदांत के साथ हैं, जहां वो बड़े पूल में ट्रेनिंग लेता है। वह ओलंपिक के सपने को सच करने में जुटा है। उसकी इस कोशिश में सरिता और मैं हमेशा उसके साथ हैं।”