हिमाचल प्रदेश में होगी भारी बारिश
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसकी वजह से शिमला, किन्नौर और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में बाढ़ के खतरे की भी चेतावनी है। राज्य के 12 में से पांच जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, आंधी और आकाशीय बिजली चमकने का 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है। राज्य के कुछ हिस्सों में गुरुवार से हल्की बारिश जारी रही। हिमाचल प्रदेश में 27 जून को मॉनसून के आगमन के बाद से अब तक बारिश की मात्रा सामान्य से 21 फीसदी कम है।
ओडिशा में भी जोरदार बारिश का पूर्वानुमान
ओडिशा में अगले कुछ दिन बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार तक अलग-अलग इलाकों में जमकर बरसात की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि बांग्लादेश के तटीय और आसपास के क्षेत्रों में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान है, जिससे राज्य में बारिश हो सकती है। आईएमडी ने एक विशेष मौसम बुलेटिन में बताया कि दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश और उसके आसपास के क्षेत्रों पर ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण के कारण अगले 24 घंटे के भीतर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। यही वजह है कि ओडिशा में 15 सितंबर तक बारिश होने की संभावना है।