सुपरस्टार रजनीकांत की 'वेट्टैयन' को बड़ा झटका लगा है। चार दिनों के पहले वीकेंड में जहां इस फिल्म ने देश में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी, वहीं पहले सोमवार को ही फिल्म की कमाई -76% घट गई है। फर्स्ट मंडे टेस्ट में डायरेक्टर टीजे ज्ञानवेल की फिल्म का यह हाल इसके लिए आगे चिंता का सबब है। ऐसा इसलिए कि फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये है और यदि यह आगे नहीं संभली तो GOAT और 'देवरा' के बाद साउथ की एक और फ्लॉप फिल्म साबित होगी।'जय भीम' फेम डायरेक्टर टीजे ज्ञानवेल की 'वेट्टैयन' एक एक्शन-ड्रामा है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, फहाद फासिल और राणा दग्गुबाती भी हैं। पहले वीकेंड में जहां फिल्म को रजनीकांत की फैन फॉलोइंग का फायदा मिला है, वहीं दर्शकों से मिले मिक्स्ड रिव्यूज का असर सोमवार से दिखने लगता है।
'वेट्टैयन' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'वेट्टैयन' ने पहले सोमवार को तमिल, तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ मिलाकर महज 5.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। एक दिन पहले इसने 22.30 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म की ऑडियंस ऑक्यूपेंसी भी 5वें दिन घटकर महज 22% रही। 'वेट्टैयन' ने पांच दिनों में देश में 110.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। लेकिन भारी बजट के कारण हिट होने के लिए इसे अभी लंबा रास्ता तय करना होगा।
'वेट्टैयन' वर्ल्डवाइड कलेक्शन डे 5
'वेट्टैयन' के लिए एक अच्छी खबर ये है कि यह वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 200 करोड़ रुपये के आंकड़े के बेहद करीब पहुंच चुकी है। ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 5 दिनों में 198 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। इसमें से विदेशों में करीब 72 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
'देवरा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 18
दूसरी ओर, जूनियर एनटीआर की 'देवरा: पार्ट 1' भी वीकेंड के बाद सोमवार को धम्म से गिरी है। 400 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म पहले ही फ्लॉप साबित हो चुकी है। फिल्म ने 18वें दिन सोमवार को सिर्फ 2.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इस तरह देश में फिल्म का टोटल बिजनस अब 276.15 करोड़ रुपये है। जबकि वर्ल्डवाइड इसने 403.00 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है।