राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' का तहलका 23 दिनों बाद भी जारी है। आमूमन इतने कम बजट की फिल्में इतने दिन बाद भी सिनेमाघरों में जिस मजबूती सी खड़ी दिख रही है, वैसा बड़ी-बड़ी फिल्में भी नहीं कर पाती हैं। डायरेक्टर अमर कौशिक की इस फिल्म ने पहले दिन से ही कमाल कर दिखाया है। करीब 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने देशभर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और दर्शकों से मिल रहे रिस्पॉन्स को देखकर मेकर्स भी हैरान हैं।
'स्त्री 2' की कहानी की बात करें तो फिल्म 'स्त्री 2' में दिखाए गए चंदेरी गांव में इस बार सरकटा का आतंक है, जो चुन-चुनकर उन लड़कियों को उठा ले जाता है जो सोच और काम से नए खयालात की हैं। पूरा गांव सरकटे के दशहत में जी रहा है, वहीं पिछली बार की तरह इस बार भी अपने गांव को बचाने के लिए राजकुमार राव को ही आगे आना पड़ता है। कहानी में हॉरर के साथ कॉमेडी को कुछ इस तरह पिरोया गया है कि लोगों को जितना ये फिल्म डरा रही उतना ही गुदगुदा भी रही है।
बॉक्स ऑफिस पर 507.50 करोड़ का कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने शुक्रवार को 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर फिल्म ने देसी बॉक्स ऑफिस पर 507.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
'बाहुबली' को पछाड़कर नौवें नंबर पर आई फिल्म
वहीं, अब तक की टॉप कमाई करने वाली इंडियन फिल्मों की बात करें तो 'स्त्री 2' ने टॉप 10 में जगह बना ली है। इस फिल्म ने 'बाहुबली' की ओवरऑल कमाई को पछाड़ दिया है और उससे आगे निकल गई है। फिल्म इस वक्त सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में नौवें नंबर पर है। हालांकि, 'स्त्री 2' का खेल अभी थिएटरों में लंबा चलने वाला है और हो सकता है ये 'गदर 2', 'पठान', 'एनिमल' और 'जवान' के टोटल नंबर को भी पार कर जाए।
फिल्म ने 722 करोड़ का आंकड़ा किया पार
'स्त्री 2' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 22 दिनों में 717.75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं 23वें दिन इसकी कमाई बढ़कर करीब 722 करोड़ के पार हो चुकी है। विदेशों में फिल्म ने 117 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 600.75 करोड़ के पार हो चुकी है।