आज से रणजी ट्रॉफी के 2023-24 सीजन शुरू अश्विन-जडेजा के विकल्प मिलेंगे, रहाणे-पुजारा पर भी नजरें

Updated on 05-01-2024 02:06 PM

देश के प्रतिष्ठित घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का नया सीजन शुक्रवार से शुरू होगा। 38 टीमें एलीट और प्लेट ग्रुप में उतरेंगी। 10 हफ्ते तक चलने वाले टूर्नामेंट के मैच 48 वेन्यू पर खेले जाएंगे। इस का शुरुआती दौर 25 जनवरी से शुरू हो रही भारत बनाम इंग्लैंड की 5 टेस्ट की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए अहम है। कई अनकैप्ड नेशनल सलेक्टर्स का ध्यान आकर्षित करना चाहेंगे तो कुछ दिग्गज खिलाड़ियों की कोशिश टीम में वापसी की होगी। एलीट ग्रुप का फाइनल 10 मार्च से होगा। प्लेट ग्रुप का फाइनल 17 फरवरी से शरू होगा। जानिए रणजी सीजन के बारे में सभी अहम बातें...

इस घरेलू टूर्नामेंट का फॉर्मेट क्या है?
एलीट ग्रुप में 32 टीमें जबकि प्लेट ग्रुप में 6 टीमें होंगी। 32 टीमों को 8-8 के 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर टीम 7 लीग मैच खेलेगी और प्रत्येक ग्रुप से टॉप-2 टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। वहीं, प्लेट ग्रुप में शामिल सभी 6 टीमें आपस में एक-एक बार खेलकर कुल 5 लीग मैच खेलेंगी। इनमें से अंक तालिका की टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल तक पहुंचेंगी। इसके बाद फाइनल होगा।

एलीट और प्लेट ग्रुप में क्या अंतर है?
प्लेट ग्रुप में एलीट ग्रुप की तुलना में कमजोर टीमें होती हैं। इन्हें अलग-अलग ग्रुप में बांटने का मकसद टूर्नामेंट की गुणवत्ता बनाए रखना है। प्लेट ग्रुप फाइनल तक पहुंचने वाली 2 टीमें अगले साल एलीट ग्रुप में प्रमोट होंगी। 4 एलीट ग्रुप में अंतिम-2 स्थानों पर रही 8 टीमों में जिन 2 के सबसे कम अंक होंगे, उन्हें अगले साल प्लेट ग्रुप में रेलीगेट कर दिया जाएगा।

इस सीजन में किन-किन टीमों को एलीट ग्रुप में प्रमोशन और प्लेट ग्रुप में रेलिगेशन मिला है?
पिछले सीजन में ग्रुप राउंड के सात में से छह मुकाबले हारने वाली हैदराबाद की टीम को इस साल प्लेट ग्रुप में रखा गया है। वहीं, नगालैंड की टीम भी रेलीगेट होकर इसी ग्रुप में हैं। इनके अलावा प्लेट ग्रुप में अन्य 4 टीमें अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम और सिक्किम हैं। वहीं, पिछले साल प्लेट ग्रुप का फाइनल खेलने वाली मणिपुर और बिहार इस बार एलीट ग्रुप में शामिल हैं।

एलीट ग्रुप में कितनी कड़ी प्रतियोगिता है?
ग्रुप-ए में गत विजेता सौराष्ट्र के साथ दो बार की चैम्पियन विदर्भ, विजय हजारे की चैम्पियन हरियाणा, सर्विसेज और अन्य टीमें हैं। वहीं, ग्रुप-बी में 41 बार की विजेता मुंबई के साथ आंध्र प्रदेश, असम, बंगाल और पिछले बार की उपविजेता बंगाल की टीम है। 8 बार की विजेता कर्नाटक ग्रुप-सी में तमिलनाडु और सैयद मुश्ताक ट्रॉफी की विजेता पंजाब के साथ अन्य टीमें हैं। ग्रुप-डी में दिल्ली, मप्र, बड़ौदा, हिमाचल आदि हैं।

टूर्नामेंट में कौन-कौन से इंटरनेशनल सितारे हिस्सा ले रहे हैं?
अजिंक्य रहाणे मुंबई और चेतेश्वर पुजारा सौराष्ट्र के लिए खेलेंगे। हनुमा विहारी आंध्र और मयंक अग्रवाल कर्नाटक के कप्तान हैं। कुलदीप यादव और रिंकू सिंह भी नेशनल ड्यूटी के बाद टूर्नामेंट में दिखेंगे। उमेश यादव विदर्भ और ईशान्त शर्मा दिल्ली के लिए खेलेंगे। प्लेट ग्रुप में हैदराबाद की कमान तिलक वर्मा के पास है।

इस बार के मुकाबले कहां खेले जाएंगे?
एलीट ग्रुप के मैच देश के 48 वेन्यू पर खेले जाएंगे। महाराष्ट्र के सोलापुर के इंदिरा गांधी स्टेडियम पर 29 साल बाद पहला रणजी मैच होगा। प्लेट ग्रुप के मैच 5 वेन्यू पर होंगे।

कौन से प्रमुख खिलाड़ी टूर्नामेंट में नहीं दिखेंगे?
पृथ्वी शॉ चोट के चलते टूर्नामेंट के पहले तीन मैच मिस करेंगे। विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के कप्तान दिनेश कार्तिक आईपीएल की तैयारियों के लिए रणजी नहीं खेलेंगे। हर्षल पटेल भी चोट की वजह से हरियाणा के लिए नहीं दिखेंगे।

नेशनल सलेक्टर्स के लिए सीजन क्यों जरूरी है?
इस सीजन से सलेक्टर्स भारतीय टीम में आर.अश्विन और रवींद्र जडेजा का उत्तराधिकारी तलाश रहे हैं। ऐसे में राजस्थान के राहुल चाहर और मानव सुथार पर सबकी नजरें होंगी। निकिन जोस, रियान पराग, यश धुल, सौरभ कुमार समेत कई युवा सलेक्टर्स के रडार पर हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 29 November 2024
नई दिल्ली: काफी समय से खामोश चल रहे विराट कोहली के बल्ले से पर्थ टेस्ट में निकले शतक के बाद अब लंबे समय बाद मैदान पर लौटते ही केन विलियमसन…
 29 November 2024
डरबन: दक्षिण अफ्रीका ने मार्को यानसेन (13 रन देकर सात विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत गुरुवार को यहां किंग्स्मीड में श्रीलंका को टेस्ट क्रिकेट में उसके न्यूनतम 42…
 29 November 2024
नई दिल्ली: 34 साल के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। बता दें कि कौल आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी का भी हिस्सा थे।…
 29 November 2024
लखनऊ के बीबीडी स्टेडियम में चल रही सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप में पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। दोनों खिलाड़ियों ने गुरुवार को…
 29 November 2024
रीवा से आने वाले अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को IPL 2025 ऑक्शन में पंजाब की टीम ने 80 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। ऑक्शन…
 29 November 2024
पोलैंड की 5 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन इगा स्वियातेक ने प्रतिबंधित पदार्थ ट्राइमेटाजिडीन (TMZ) के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक महीने का डोपिंग सस्पेंशन को स्वीकार कर लिया…
 29 November 2024
हैरी ब्रूक और ओली पोप की पारियों के दम पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में मजबूत वापसी कर ली है। शुक्रवार को स्टंप्स तक इंग्लिश टीम ने…
 29 November 2024
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल अंगूठे की चोट से उबर गए हैं। वे शुक्रवार को कैनबरा में नेट्स करते देखे गए हैं। वे आकाश दीप और यश दयाल की बॉल खेल…
 28 November 2024
क्रिकेट जगत में फिलहाल बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी (BGT) की ही सबसे ज्यादा चर्चा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज को रोमांच के मीटर पर सबसे ऊपर…
Advt.