शिनोवा और उसकी मां ने लगाए थे गंभीर आरोप
वहीं, गुरुवार को रवि किशन के वकील ने मुंबई की डिंडोशी कोर्ट में यह भी दलील दी थी कि रवि किशन और अपर्णा ठाकुर एक-दूसरे को जानते थे और दोस्त थे, पर उनके बीच किसी और तरह का रिश्ता नहीं था। लेकिन कुछ दिन पहले लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिनोवा और उसकी मां अपर्णा ठाकुर ने दावा किया था कि रवि किशन की शिनोवा के बायोलॉजिकल पिता हैं। शिनोवा ने एक्टर के डीएनए टेस्ट की मांग की थी और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ की मदद मांगी थी। शिनोवा ने यहां तक दावा किया था कि उसके पास सबूत हैं, जिनसे वह साबित कर सकती है कि रवि किशन ही उसके पिता हैं।