भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी सेक्टर-6 भिलाई नगर द्वारा माह अक्टूबर या उसके पूर्व संयंत्र की सेवा से सेवानिवृत्त हुए संस्था के सदस्यों की भावपूर्ण विदाई दी गई। संस्था के सभागार में आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त सदस्यों को अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र व अन्य पदाधिकारियों ने शाल/श्रीफल और उनकी जमा पूंजी का खाता देय चेक देकर सम्मानित किया।
अपने स्वागत भाषण में अध्यक्ष बृजबिहारी मिश्र ने वरिष्ठ कर्मियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति एक स्वाभाविक पड़ाव है लेकिन आप लोगों ने अपने सेवाकाल में भिलाई स्टील प्लांट और अपनी सोसाइटी के लिए जो योगदान दिया,वह हमेशा रेखांकित होता रहेगा। उन्होंने रिटायर सदस्यों को जीवन के नए चरण की शुरुआत पर शुभकामनाएं दी। इन रिटायर कर्मियों में रिसर्च एंड कंट्रोल लैब से तिलकराम वर्मा,रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से गणेश राव, सिंटरिंग प्लांट 2 से रामजी,मर्चेंट और वायर रॉड मिल से शंकरलाल ठाकरे,ब्लास्ट फर्नेस से कामता प्रसाद ठाकुर,कोल हैंडलिंग प्लांट से अजय कुशवाहा, मेडिकल से मुकेश मून,एनर्जी मैनेजमेंट विभाग से ऋषि कुमार,जीएडी से बी.मूर्ति,स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से मानस कुमार, कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से अशोक कुमार,आई तेजश्वरा राव,टीईडी से सतीश कुमार,ब्लास्ट फर्नेस से राजेंद्र कुमार,प्लेट मिल से सज्जाद हुसैन, एलडीसीपी से चंचल प्रसाद,स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से जुगल किशोर सिंह, स्टोर्स से श्रीमती फिलोमिना, जीएडी से दुर्गा वर्मा,जनरल एस्टेब्लिशमेंट से मधुमिता घोष और मेडिकल से डॉक्टर लता देवांगन शामिल हैं।
इन रिटायर सदस्यों में जुगल किशोर सिंह और सज्जाद हुसैन सहित कई अन्य ने भी सोसायटी के साथ अपने वर्षों पुराने संबंधों को याद किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष द्वय इंदरजीत कौर और अमिताभ तथा संचालक गण हरिराम यादव, नीरजा शर्मा, कुलेश्वर चंद्राकर, विनोद वासनिक और पवन साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे। संचालन वरिष्ठ सहायक चंचल तिवारी व आभार वरिष्ठ सहायक बाबूलाल टंडन ने व्यक्त किया।