बिलासपुर । कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर की अध्यक्षता में जिला खनिज न्यास संस्थान डीएमएफटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीएमएफ मद से स्वीकृत कार्यो की समीक्षा करते हुए अपूर्ण कार्यो को पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में पीडब्ल्यूडी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, के्रडा, महिला बाल विकास विभाग, आर.ई,एस, उद्यानिकी विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यो की समीक्षा की गयी। सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि जनता के सरोकार से जुड़े इन कार्याे को जल्द पूरा करें। बैठक में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित सुझाव रखें।
बैठक में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी हरीस एस, वनमंडालिधकारी कुमार निशांत, नगर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी, सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।