पॉप स्टार रिहाना ने भारत में पहली बार जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में परफॉर्म किया था। बाद में रिहाना को आफ्टरपार्टी में शाहरुख खान के गानों पर थिरकते भी देखा गया।
रिहाना ने शाहरुख खान के गाने पर ठुमके लगाए
1 मार्च से 3 मार्च तक जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशंस थे। इन तीन दिनों के फंक्शन में पहले दिन ग्लोबल सेंसेशन रिहाना ने परफॉर्म किया था। रिहाना ने अपने पॉपुलर गाने 'वाइल्ड थिंग्स', 'पोर टी अप' और 'डायमंड्स' पर एनर्जेटिक परफॉर्मेंस दी थी। उनकी परफॉर्मेंस से पहले अंबानी परिवार ने स्टेज पर बुके देकर रिहाना का वेलकम किया था। रिहाना ने भी स्टेज पर अंबानी फैमिली के मेंबर्स के साथ मस्ती-मजाक की थी।
इवेंट में रिहाना की परफॉर्मेंस पर शाहरुख खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और मशहूर डांस कोरियोग्राफर शामक डावर भी एंजॉय करते नजर आए। उसी रात, आफ्टरपार्टी के दौरान रिहाना पीच कलर के आउटफिट में नजर आईं। वे हुडी पहने, हाथों में ग्लास लिए शाहरुख खान के गाने 'चलेया' पर थिरकती नजर आईं।
इस प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में मशहूर हस्तियां शामिल हुई थीं
अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी 1-3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में हुई थी। इस सेरेमनी में इंटरनेशनल सिंगर रिहाना और एकॉन ने परफॉर्मेंस दी। वहीं इंटरनेशनल हस्तियों में बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, इवांका ट्रम्प जैसे कई मेहमान भी शामिल हुए थे। सेरेमनी के दौरान शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की ग्रुप परफॉर्मेंस भी काफी सुर्खियों में रही। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी बेटे की प्री-वेडिंग सेरेमनी में जमकर थिरके थे।
अंबानी परिवार ने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए क्यों चुना जामनगर
नीता ने बताया-जामनगर से पूरे अंबानी परिवार का गहरा नाता है। अनंत की दादी जामनगर में पैदा हुई थीं। उसके दादा धीरूभाई अंबानी ने जामनगर से ही बिजनेस शुरू किया था। इसके साथ ही अनंत के पिता मुकेश अंबानी ने भी जामनगर में ही परिवार का कारोबार संभाला और यहीं पर बिजनेस की कला सीखी। इसके अलावा मुझे भारतीय संस्कृति से बहुत प्यार है, क्योंकि भारतीय संस्कृति और कला मुझे काफी प्रेरित करती है। इसलिए गुजराती कल्चर और पारपंरिक रीति रिवाजों के साथ मैंने अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग जामनगर में करने का प्लान बनाया।