ऋषि कपूर ने इस दुनिया को आज ही के दिन चार साल पहले अलविदा कह दिया था। कपूर खानदान में जन्मे ऋषि अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी अलग शख्सियत की वजह से भी खूब चर्चा में रहे थे। ऋषि कपूर अपने परिवार के दिलों में ही नहीं बल्कि हमेशा अपने फैन्स के दिलों में भी जिंदा रहेंगे। नीतू कपूर ने एक बार ऋषि कपूर के साथ अपनी शादी का किस्सा सुनाया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि शादी में दोनों किस वजह से बेहोश हो गए थे।बताया जाता है कि ऋषि और नीतू की शादी 22 जनवरी 1980 को हुई थी। तब प्री वेडिंग सेरिमनी आरके हाउस में हुई थी, लेकिन चेंबूर में गोल्फ कोर्स में हुई थी। कहते हैं कि इस शादी में ऋषि और नीतू बेहोश हो गए थे।
ऋषि कपूर ने इस दुनिया को आज ही के दिन चार साल पहले अलविदा कह दिया था। कपूर खानदान में जन्मे ऋषि अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी अलग शख्सियत की वजह से भी खूब चर्चा में रहे थे। ऋषि कपूर अपने परिवार के दिलों में ही नहीं बल्कि हमेशा अपने फैन्स के दिलों में भी जिंदा रहेंगे। नीतू कपूर ने एक बार ऋषि कपूर के साथ अपनी शादी का किस्सा सुनाया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि शादी में दोनों किस वजह से बेहोश हो गए थे।
बताया जाता है कि ऋषि और नीतू की शादी 22 जनवरी 1980 को हुई थी। तब प्री वेडिंग सेरिमनी आरके हाउस में हुई थी, लेकिन चेंबूर में गोल्फ कोर्स में हुई थी। कहते हैं कि इस शादी में ऋषि और नीतू बेहोश हो गए थे।
गिफ्ट्स के उन डिब्बों के अंदर पत्थर मिले थे
शादी की कार्ड में दी गई जानकारी के मुताबिक, दोनों का रिसेप्शन वेन्यू आरके स्टूडिया में ही था। इस शादी में बॉलीवुड के कई दिग्गज शादी हुए थे। नीतू ने ये भी बताया था कि उनकी रिसेप्शन पार्टी में कई लोग घुस आए थे। उन लोगों ने अच्छे कपड़े पहने हुए थे और उनके हाथ में गिफ्ट भी थे। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें देखकर सिक्योरिटी ने उन्हें अंदर आने दे दिया, उन्हें लगा कि ये गेस्ट हैं। बाद में उन गिफ्ट्स के उन डिब्बों के अंदर पत्थर मिले थे।'
ऋषि उस वक्त किसी और को डेट कर रहे थे
ऋषि और नीतू की लव स्टोरी फिल्म सेट 'जहरीला इंसान' (1974) के सेट पर शुरू हुई। हालांकि ऋषि उस वक्त किसी और को डेट कर रहे थे और वो नीतू बस उनकी दोस्त हुआ करती थीं। दोनों के बीच धीरे-धीरे प्यार हुआ और फिर उन्होंने शादी का फैसला किया।
ऋषि कपूर के आखिरी वक्त तक वह उनकी ताकत बनी रहीं
बताते चलें कि जब नीतू सिंह ने ऋषि कपूर के साथ का शादी का फैसला लिया वह इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थीं। हालांकि, शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। नीतू सिंह ने पति की हर मुश्किल घड़ी में साथ दिया और ऋषि कपूर का सहारा बनी रहीं। कैंसर के दौरान विदेश में चल रहे इलाज और उनकी देखभाल के लिए ऋषि कपूर के आखिरी वक्त तक वह उनकी ताकत बनी रहीं।