कोरबा कोरबा जिला नगर निगम के वार्ड क्र-04 सोनार गली चौहान मोहल्ला में पौने 43 लाख रूपये की लागत से रोड, नाली का निर्माण कराया जाएगा, मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने उक्त निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया तथा पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य करते हुए समयसीमा में कार्य को प्रारंभ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा कोरबा जोनांतर्गत वार्ड क्र-04 के सोनार गली एवं चौहान मोहल्ला में आरसीसी नाली, सीसी रोड एवं नाली में स्लेब कवरिंग का कार्य अधोसंरचना मद के अंतर्गत पौने 43 लाख रूपये की लागत से कराया जाना हैं, जिसका भूमि पूजन प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्यामसुंदर सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्रप्रताप जायसवाल, मेयर इन काउंसिल सदस्यगण, पार्षदगण व एल्डरमेनगण उपस्थित थे।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पूजा अर्चना कर व शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर उक्त विकास कार्य का शुभारंभ कराया तथा पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य करते हुए समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस मौके पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम कोरबा द्वारा वार्ड एवं बस्तियों मे लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं, विभिन्न वार्डो में विकास कार्यो का शुभारंभ लगभग प्रतिदिन हो रहा है। उन्होने कहा कि कोरबा नगर निगम क्षेत्र में विगत 07 वर्षो से जिस बडे़ पैमाने पर विकास कार्य पूर्ण किए जाकर लोगों को सड़क, नाली, पानी, बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई गई है, वह अपने आप में महत्वपूर्ण है, निगम के सभी वार्डो का समुचित रूप से विकास हों, लोगों को बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान न होना पडे़, उनकी समस्याओं का लगातार निराकरण हों, इस पर विशेष रूप से फोकस करते हुए विकास व निर्माण कार्यो को गति व दिशा दी जा रही है।
*लगातार विकास के लिए राजस्व मंत्री का आभार
इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि निगम क्षेत्र के लगातार विकास के लिए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा निरंतर मार्गदर्शन दिया जा रहा है, विभिन्न मदों के अंतर्गत धनराशि स्वीकृत कराई जा रही है, जिसके लिए मैं उनका हृदय से आभारी हूॅं। उन्होने कहा कि राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल के मार्गदर्शन में ही निगम के सभी वार्डो में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे हैं, उनके मार्गदर्शन में निगम क्षेत्र की शेष बची छोटी-बड़ी समस्याओं का जल्द ही निराकरण होगा तथा हमारा कोरबा एक विकसित शहर बनेगा, मैं यह विश्वास रखता हूॅं।
भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर सभापति श्यामसुंदर सोनी एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल के साथ ही मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, पार्षद दिनेश सोनी, पुष्कर आदिले, रवि खुंटे, चन्द्रा आदिले, देवप्रसाद कुर्रे, पंकज आदिले, मुन्ना खुंटे, चन्द्रकुमार सोनवानी, कुशल मनहर, चन्दराम सोनवानी, राकेश आदिले आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।