दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2023 में 54 गोल किए। उन्होंने साल का समापन सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर्स की सूची में टॉप पर रहकर किया। उनका 2024 का लक्ष्य अपने इसी कारनामे को दोहराना है। रोनाल्डो ने अल नासर की ओर से सऊदी प्रो लीग में अल तावोउन के खिलाफ एक गोल कर 54वां गोल पूरा किया।
अल नासर ने यह मुकाबला 4-1 से जीता। यह अल नासर की लगातार चौथी जीत है। टीम लीग में 19 मैच में 15 जीत के साथ 46 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है। किंग अब्दुल्ला स्पोर्ट सिटी स्टेडियम में अल नासर की ओर से मार्सेलो ब्रोजोविच ने 26वें, एमेरिक लेपोर्टे ने 35वें, ओटावियो ने 50वें और रोनाल्डो ने 90+2 मिनट में गोल किए। वहीं, अल तावोउन के लिए एकमात्र गोल असचरफ अल महदिउई ने 13वें मिनट में किया। रोनाल्डो साल 2017 के बाद पहली बार एक कैलेंडर ईयर में 50 से ज्यादा गोल करने में सफल हुए हैं।
38 वर्षीय रोनाल्डो पांचवीं बार साल के टॉप स्कोरर
38 साल के रोनाल्डो दिसंबर 2022 में सऊदी अरब गए थे। उन्होंने 2016 के बाद दूसरे सबसे ज्यादा गोल किए। तब 55 गोल किए थे। उस साल उन्होंने पांचवीं बार बैलेन डि’ओर जीता था। यह उनके करियर में पांचवां मौका है, जब वे एक कैलेंडर ईयर में दुनिया के टॉप गोल स्कोरर बने। इससे पहले, 2011, 2013, 2014 और 2015 में भी वे टॉप गोल स्कोरर रहे थे। तब वे रियल मैड्रिड की ओर से खेलते थे।