कोर्ट ने CMO से 7 अक्टूबर तक रिपोर्ट पेश करने को कहा
कोर्ट ने मामले में तलोजा जेल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को एक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को आरोपी हरपाल सिंह ने अदालत से कहा कि वह पिछले आठ महीनों से अपने दाहिने हाथ की उंगली में फ्रैक्चर से पीड़ित है। उसने आरोप लगाया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने उन्हें इलाज के लिए 'हाई सेंटर' में रेफर करने के लिए 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी। अदालत ने CMO से 7 अक्टूबर तक रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा एक अन्य आरोपी मोहम्मद चौधरी ने अपने दाहिने पैर में इंफेक्शन की बात कही है।