एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने जब साल 2022 में अपनी बीमारी के बारे में सबको बताया था, तो उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया था। यह तक कहा गया कि वह सिंपथी ले रही हैं। तब से लेकर अब तक सामंथा ने कई बार अपनी उस कंडीशन पर बात की, और यह भी बताया कि वह कैसे उससे उबरीं। अब सामंथा रुथ प्रभु ने एक बार फिर इस बारे में बात की और खुलासा किया कि उन्हें अपनी बीमारी के बारे में बात करने के लिए फोर्स किया गया था।
Samantha Ruth Prabhu की साल 2022 में फिल्म 'यशोदा' रिलीज होने वाली थी, और उसी के आसपास एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उन्हें Myositis है, जोकि एक ऑटो इम्यून डिसऑर्डर है। सामंथा ने 'इंडियाटुडे' से कहा कि उनके 14 साल के करियर में कुछ साल ऐसे भी रहे, जब वह दुखी रहीं।
'बीमारी बताने को फोर्स किया गया'
सामंथा ने कहा, 'मुझे अपनी बीमारी के बारे में पब्लिकली बताने के लिए मजबूर किया गया। उस समय मेरी वुमन सेंट्रिक फिल्म रिलीज होने वाली थी। मैं तब बहुत बीमार थी। यह मुश्किल था और मैं तैयार नहीं थी। चारों ओर तरह-तरह की अटकलें चल रही थीं और गलत बातें फैलाई जा रही थीं। मेकर्स को इसके प्रमोशन के लिए मेरी जरूरत थी। इसलिए, मैं एक इंटरव्यू देने के लिए राजी हो गई।'
'कोई और ऑप्शन होता तो कभी नहीं बताती'
सामंथा ने आगे बताया, 'जाहिर है, मैं वैसी नहीं दिख रही थी। खुद को स्टेबल रखने के लिए मैंने दवाई की हाई डोज खाई थी। मुझे मजबूर किया गया। अगर कोई और ऑप्शन होता तो मैं पब्लिक में आकर कभी अनाउंस नहीं करती।'
सामंथा बोलीं- सिंपथी क्वीन कहा गया
सामंथा ने फिर बताया कि बीमारी के बारे में खुलासा करने के कारण उन्हें 'सिंपथी क्वीन' कहा गया और ट्रोल किया गया। वह बोलीं, 'करियर की शुरुआत में मैं टेंशन में रहती थी, और ऐसे आर्टिकल्स खोजती थी, जिनमे में मेरे बारे में लिखा गया हो। मैं देखती थी कि मेरे बारे में क्या लिखा जा रहा है। जितना अधिक लोगों ने मुझ पर आरोप लगाया, मैंने लगभग हर सवाल और उनके हर पॉइंट पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। जब लोग बहुत अधिक दर्द से गुजर रहे होते हैं, तो उन्हें टारगेट किया जाता है।' प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो सामंथा साल 2023 में फिल्म 'कुशी' में नजर आई थीं। अभी तक उन्होंने अपनी नई फिल्म अनाउंस नहीं की है।