आर्यन खान ड्रग्स केस में शाहरुख संग चैट पर बोले समीर वानखेड़े- जहिर तौर पर ये अच्छा तो नहीं लगता
Updated on
29-02-2024 01:14 PM
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान साल 2021 में ड्रग्स केस में फंसे थे और उस दौरान जिस एनसीबी ऑफिसर ने भी हर तरफ सुर्खियां बटोर रखी थी वो थे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े। बाद में समीर पर इस केस में घूस खाने के भी आरोप लगे। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में समीर ने शाहरुख खान और आर्यन को लेकर बातें कीं, लेकिन कहीं भी उन्होंने उनका नाम नहीं लिया। शाहरुख के साथ वॉट्सएप चैट को लेकर भी समीर ने यहां बातें की हैं।यहां बता दें कि कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग केस में समीर वानखेड़े को जबरन वसूली और रिश्वत मामले में आरोपी भी बताया गहया है।दरअसल सीबीआई ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। इस केस में समीर वानखेड़े और चार अन्य लोगों पर 25 करोड़ रुपये की रिश्वत खाने के आरोप हैं। अब 'लल्लनटॉप' से हुई बातचीत में समीर वानखेड़े ने कई सारे मुद्दे पर बातें कीं, जिनमें शाहरुख और आर्यन को लेकर भी उन्होंने काफी कुछ कहा।'शाहरुख जैसे कद का कोई शख्स कुछ पर्सनल कहता है तो कैसा लगता है'
इस बातचीत के दौरान समीर ने कोर्ट में चल रहे मामलों का पूरा ध्यान रखते हुए काफी संतुलित होकर बातें की। इस शो में उनसे पूछा गया कि जब शाहरुख जैसे बड़े कद का कोई शख्स उनसे कुछ पर्सनल तौर पर कहता है तो वो कैसा महसूस करते हैं। इसके जवाब में उन्होंने शाहरुख का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि वह इनके बारे कुछ भी कॉमेंट नहीं करना चाहेंगे।