भारत की स्टार शटलर जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बुधवार को कुआलालंपुर में मलेशिया ओपन 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली।
जबकि, मेंस सिंगल्स इवेंट में लक्ष्य सेन और एच एस प्रणय पहले ही राउंड में बाहर हो गए। इस इवेंट में भारत के किदांबी श्रीकांत ने राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है। उनका मुकाबला बुधवार को हॉन्ग-कॉन्ग के वर्ल्ड नंबर 20 एनजी लॉन्ग एंगस से होगा।
सात्विक-चिराग ने 2-0 से जीते गेम
बैडमिंटन रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद भारतीय जोड़ी ने मुहम्मद शोहिबुल फिकरी और मौलाना बगास की वर्ल्ड नंबर 9 इंडोनेशियाई जोड़ी को 44 मिनट में दो गेम में 21-18, 21-19 के स्कोर से हराया।
सात्विक-साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने 2024 बैडमिंटन सीजन के अपने पहले मैच की शुरुआत में ही लय कायम कर दी और इंडोनेशियाई जोड़ी को पहले गेम के दौरान किसी भी समय बढ़त हासिल करने से रोक दिया। वहीं, दूसरा गेम क्लोज गया, लेकिन सात्विक-चिराग ने इसे अपने नाम कर लिया।
प्रणय डेनमार्क के एंटोनसेन से हारे
वर्ल्ड नंबर 8 एचएस प्रणय रैंक में एक स्थान नीचे डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन से 43 मिनट में 21-14, 21-11 से हार गए। प्रणय को सीधे गेमों में 2-0 से हार मिली।
सेन भी लगातार दो गेम में हारे
वर्ल्ड नंबर 16 लक्ष्य सेन भी मेंस सिंगल्स के पहले दौर में हार कर बाहर हो गए। सेन चाइना के वर्ल्ड नंबर 18 वेंग होंग यांग से 49 मिनट में लगातार 2 गेम हारकर 21-15, 21-16 के स्कोर के साथ बाहर हुए।
श्रीकांत का वर्ल्ड नंबर 5 को हराकर अगले राउंड में
भारत के वर्ल्ड नंबर 24 किदांबी श्रीकांत ने मंगलवार को पहले राउंड में इंडोनेशियाई वर्ल्ड नंबर 5 जोनाटन क्रिस्टी को हराया था। उनका अगला मुकाबला हांगकांग के वर्ल्ड नंबर 20 एनजी का लॉन्ग एंगस से होगा।