सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर बचाएं अमूल्य जीवन - उपमुख्यमंत्री

Updated on 10-03-2025 02:17 PM

बिलासपुर। उपमुख्यमंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। 1 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित सड़क सुरक्षा माह में सड़क नियमों के  प्रति जागरूकता  के लिए सघन अभियान चलाया गया। समापन समारोह में सड़क सुरक्षा माह में जागरूकता के लिए कार्य करने वाले विभिन्न संस्थाओं और विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान किया गया।


पुलिस परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विधायक धर्मलाल कौशिक, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बेल्तरा विधायक सुशांत शुक्ला, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, बिलासपुर नगर निगम की मेयर श्रीमती पूजा विधानी मंचस्थ रहे। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने कहा कि आज इस बात की गंभीरता को समझने की जरूरत है कि सड़क दुर्घटना में हो रही मौतों से परिवार बिखर रहे हैं, लोग अपनों को खोने की पीड़ा और त्रासदी को जीवन भर झेलते हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के उपाय,सावधानी और सीमित गति से वाहन चलाकर दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

साव ने कहा कि यातायात नियमों का पालन अवश्य करें और दूसरों को यातयात नियमों के प्रति जागरूक करें। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार लागतार प्रयास कर रही, लेकिन यह चेतना आम लोगों में भी आना आवश्यक है उन्होंने कहा कि आज अभियान का समापन है लेकिन दुर्घटना रोकने के लिए हम सभी लगातार अपना योगदान दें। महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने भी अपने संबोधन में लोगों से सड़क नियमों का पालन करने की अपील की, ताकि सड़क हादसों में कमी आए। पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतें चिंताजनक तथ्य है, जिसे रोकने सभी की भागीदारी जरूरी है,सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।

उन्होंने बताया कि बिलासपुर पुलिस द्वारा जागरूकता के लिए सड़क सुरक्षा माह में 4000 से अधिक हेलमेट का वितरण किया गया है, और विभिन्न सामाजिक संगठनों को साथ लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में आयोजित जिले  की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया,  उन्होंने बताया कि देश में सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष हो रही लाखों मौतें एक बड़ी चिंता का विषय है, जागरूकता ही इसका उपाय है लेकिन बहुत बार पुलिस कड़ाई से भी सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करवाती है, उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 12428 लोगों के विरुद्ध सड़क नियमों को तोड़ने पर कार्रवाई की गई है।

जिले के ब्लैक स्पॉट में कमी लाने के प्रयास किए गए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर स्वयं और दूसरों के अमूल्य जीवन की रक्षा करें। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र, छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी के लिए सम्मानित किया गया।

स्कूली छात्रों ने इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, यातायात पुलिस के एडिशनल एसपी राम गोपाल करियारे, डीएसपी शिव सिंह परिहार सहित यातायात विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक,विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, स्कूल,कॉलेज के छात्र छात्राएं, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के पदाधिकारी व स्वयं सेवकों के साथ विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 March 2025
बेमेतरा । कलेक्टर रणबीर शर्मा ने रंगों का पर्व होली सहित विभिन्न त्यौहार सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में बड़े ही उत्साह ,ख़ुशी और शांति से मनाने की अपील की। होली पर्व को ध्यान…
 11 March 2025
धमतरी । धीवर समाज धमतरी परगना ने धमतरी शीतला माता मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न अतिथि गणों के साथ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व…
 11 March 2025
जांजगीर चांपा। जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं समस्त सदस्य नवनिर्वाचित होने बाद जिला पंचायत में प्रथम सम्मिलन आयोजन किया गया। जिसमें नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता आनंद मिरी,…
 11 March 2025
भिलाई । सरकारी व एक अन्य भूमि पर कब्जा कर फर्जी दस्तावेज के जरिए अपने व अन्य 03 के नाम से रजिस्ट्री कराने वाले भिलाई निगम के पार्षद को वैशाली नगर…
 11 March 2025
कोरबा । कोतवाली थाना परिसर में मारपीट और जमकर हंगामे का मामला सामने आया है।  बस स्टैंड पर अशरफ मेमन और गुलाम शेखानी के बीच मारपीट हुई।विवाद इतना बढ़ गया कि…
 11 March 2025
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर ईडी की छापेमारी को लेकर कांग्रेस नेता-कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा है. इस बात का इजहार आज कांग्रेस पूरे प्रदेश में ईडी के खिलाफ…
 11 March 2025
बिलासपुर । तहसील कार्यालय को कोनी में स्थानांतरित किए जाने के फैसले के खिलाफ वकीलों ने कड़ा विरोध जताया।अधिवक्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी की और तहसील कार्यालय…
 11 March 2025
कोण्डागांव। कलेक्टर  कुणाल दुदावत के निर्देश में एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  अविनाश भोई की अध्यक्षता में आज जिले में आजीविका संवर्धन और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के…
 10 March 2025
बिलासपुर। उपमुख्यमंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। 1 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित सड़क सुरक्षा माह में सड़क नियमों…
Advt.