बीजापुर। अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टूबर 2024 को जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र (एजुकेशन सिटी) बीजापुर में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बी.पुष्पा राव, नगरपालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, निवास मुदलियार, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुखलाल पुजारी, सरपंच ग्राम पंचायत धनोरा हरिहर साहनी सहित पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्र्रज्वलित कर किया गया। जिसमें जिले के 200 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति थी।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण कमलेश कुमार पटेल उप संचालक बीजापुर द्वारा दिया गया। इनके द्वारा बताया कि वरिष्ठ नागरिको को समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन एवं अन्य सहायक उपकरण नियमानुसार प्रदाय की जाती है विभाग द्वारा संचालित हेल्प लाईन एवं टोल फ्री नम्बर के बारे में जानकारी प्रदाय किया गया तथा वरिष्ठ नागरिकों केे लिये आयोजित कार्यक्रम के बारे में बताया गया। साथ में उपस्थित अतिथि गण द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के सम्बंध में विस्तारपूर्वक अन्य जानकारी दी गई।
वरिष्ठ नागरिकों के लिये स्वास्थ्य परीक्षण शिविर स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग के द्वारा किया गया। वरिष्ठ नागरिकों के अनुरुप विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरुस्कार का वितरण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ( SDM ) जागेश्वर कौशल के हाथों से वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा सभी वरिष्ठजनों को शाल और फल से सम्मानित कर उनके सुदीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना की गई।