लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करें, सफलता अवश्य मिलेगी : एसपी पल्लव

Updated on 12-08-2024 02:25 PM

कवर्धा। स्वामी विवेकानंद अकादमी, कवर्धा में पैरामिलिट्री फोर्स और अन्य सुरक्षा बलों में भर्ती की तैयारी कर रहे 450 युवाओं से मुलाकात के दौरान कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने उन्हें अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने और कड़ी मेहनत के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत प्रशिक्षण
कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत जिले के विभिन्न ग्रामों के युवाओं को सीआईएसएफ, बीएसएफ, पुलिस, आर्मी, एसएसबी, आईटीबीपी, सशस्त्र बल, सब-इंस्पेक्टर, और अन्य सुरक्षा बलों में भर्ती के लिए निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण करपात्री ग्राउंड आउटडोर स्टेडियम कवर्धा और स्वामी विवेकानंद अकादमी में आयोजित किया जा रहा है, जहां उन्हें लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग भी दी जा रही है।
प्रेरणा और मार्गदर्शन
12 अगस्त की सुबह, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने प्रशिक्षणरत युवक-युवतियों से मुलाकात की और उन्हें प्रेरित किया। डॉ. पल्लव ने युवाओं से कहा कि वे अपने लक्ष्य पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करें, अनुशासन बनाए रखें और कड़ी मेहनत करें, क्योंकि सफलता निश्चित रूप से मिलेगी।
इस अवसर पर सभी उपस्थित 450 युवक-युवतियों और उनके ट्रेनर्स को प्रशिक्षण किट (टी-शर्ट और नेकर) प्रदान की गई, ताकि प्रशिक्षण के दौरान सभी में एकरूपता और अनुशासन बना रहे। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रशिक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और सभी को समान अवसर मिल सके।

इस मौके पर रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह, थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लालजी सिंह और बड़ी संख्या में स्वामी विवेकानंद अकादमी के प्रशिक्षार्थी युवक-युवतियां भी उपस्थित रहे।
यह पहल युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें उनके लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से की गई है, जिससे वे भविष्य में देश की सेवा करने में सक्षम हो सकें।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 November 2024
कोरबा । पहाड़ी कोरवा भोलाराम ने कभी साइकिल भी नहीं चलाई थीं। अपने परिवार में पीढ़ी दर पीढ़ी जंगल जाने की चली आ रही परम्परा के अनुसार वह भी बचपन से…
 26 November 2024
गरियाबंद। राज्य शासन द्वारा राज्य के राम भक्तों के लिए श्री रामलला दर्शन हेतु श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत दर्शनार्थियों को अयोध्या धाम…
 26 November 2024
गरियाबंद । राज्य शासन द्वारा 14 नवम्बर से शुरू किये गये धान खरीदी जिले में सुचारू रूप से जारी है। उपार्जन केन्द्रों में उचित व्यवस्था सुनिश्चित कर किसानों से धान खरीदी…
 26 November 2024
बालोद । जिला पंचायत के सभाकक्ष में आज आयोजित जिला पंचायत बालोद के सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, उपाध्यक्ष मिथलेश निरोटी सहित विभिन्न विभागों के सभापति…
 26 November 2024
राजनांदगांव । शासन द्वारा खरीफ वर्ष 2024-25 में जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों से धान की खरीदी युद्ध स्तर पर की जा रही है। शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर…
 26 November 2024
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ में अब तेज रफ्तार से विकास की रेल चल रही है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कल…
 26 November 2024
दुर्ग। जिले के 102 उपार्जन केन्द्रों में अब तक किसानों से 4 लाख 21 हजार 386 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। गौरतलब है कि किसानों से समर्थन मूल्य…
 26 November 2024
रायपुर। छत्तीसगढ़ के ऑलराउंडर बल्लेबाज अजय मंडल को आईपीएल 2025 के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख के बेस प्राइज में खरीदा है। इससे पहले अजय दो वर्षों तक चेन्नई…
 26 November 2024
बिलासपुर।  सरकंडा क्षेत्र में मोपका नया तालाब के पास स्थित बैंक आफ इंडिया के एटीएम में तोड़फोड़ और चोरी के प्रयास के मामले में चौकी प्रभारी एसआइ रामनरेश यादव ने बताया…
Advt.