अमेरिका में 'फ्रांसिस स्कॉट की' पुल गिरने के बाद लापता दो मजदूरों के शव मिले, चार की तलाश अभी जारी
Updated on
28-03-2024 01:53 PM
वाशिंगटन: अमेरिकी के बाल्टीमोर में 'फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज' ढहने के बाद लापता हुए लोगों में से दो के शव बरामद हुए हैं। बाल्टीमोर बंदरगाह के ठंडे पानी में बुधवार को दो मजदूरों के शव पाए गए। विशाल मालवाहक जहाज जब पुल से टकरा तो ये पिक-अप ट्रक में थे,। इसी समय पुल ढह गया। मैरीलैंड पुलिस ने कहा है कि फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज के कंक्रीट और स्टील के मलबे में और भी वाहन फंसे हुए हैं। हादसे में आठ सदस्यीय निर्माण दल में से छह लोगों को मृत मान लिया गया है। अभी भी चार शव नहीं मिले हैं।मैरीलैंड पुलिस का कहना है कि गोताखोर कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनके लिए मलबे में जाना आसान नहीं है। बचाव अभियान में लगे लोग लगातार मलबे को हटा रहे हैं, जिससे बाकी शवों को निकालने के लिए गोताखोरों अंदर जा सकें। पुलिस ने बताया कि जहाज से टक्कर से पहले मेयडे कॉल किया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस ने पुल पर यातायात रोक दिया था। इससे कई लोगों की जान बच गई लेकिन जहाज के ठीक ऊपर सड़क पर गड्ढे भर रहे आठ श्रमिकों को निकालने का कोई मौका नहीं मिल सका। पुल ढहने के बाद दो लोगों को पानी से जीवित निकाल लिया गया और बाकी छह को मृत मान लिया गया।