मुंबई । अभिनेता शाहिद कपूर की मूवी जर्सी कई रुकावटों के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो गई, लेकिन कमाई के मामले में फिल्म कुछ कमाल नहीं कर सकी है। बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार यश की केजीएफ-2 की सुनामी में शाहिद की जर्सी घुटने टेकती हुई नजर आ रही है। धीमी शुरुआत के बाद फिल्म खिसक-खिसक कर मुश्किल से आगे बढ़ रही है।शाहिद स्टारर फिल्म जर्सी की शुरुआत काफी ठंडी हुई।
पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 4 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि, दूसरे दिन फिल्म की कमाई ने हल्की उछाल के साथ 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब फिल्म के तीसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 5 करोड़ की कमाई की है।
कुल मिलाकर फिल्म ने तीन दिन में करीब 14 करोड़ का ही कलेक्शन किया है। बता दें कि साल 2019 में आई शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने 275 करोड़ से भी ज्यादा कलेक्शन किया था, शाहिद की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जर्सी उसकी 10 प्रतिशत कमाई करने में भी स्ट्रगल करती दिख रही है। जर्सी का फ्लॉप शो देखकर ये तो साफ है कि केजीएफ-2 की आंधी में शाहिद की फिल्म कहीं उड़ गई है। ये फिल्म साउथ की हिट मूवी जर्सी की रीमेक है। जर्सी के हिंदी रीमेक में शाहिद कपूर के साथ पंकज कपूर और मृणाल ठाकुर भी अहम रोल में नजर आए।