'शैतान' के काले जादू ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। यह ना सिर्फ साल 2024 की पहली बॉलीवुड सुपरहिट फिल्म बन चुकी है, बल्कि हॉरर जॉनर में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म का तमगा भी हासिल कर लिया है। मंगलवार को रिलीज के 12वें दिन भी अजय देगवन और आर माधवन स्टारर इस सुपरनैचुरल-हॉरर-थ्रिलर ने बाकी फिल्मों के मुकाबले सबसे अधिक कमाई कर ली है। हालांकि, बीते शुक्रवार को रिलीज सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' ने भी खूब 5वें दिन खूब हाथ-पैर मारे हैं। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को 'योद्धा' की कमाई में हल्की बढ़ोतरी भी हुई है।
विकास बहल के डायरेक्शन में बनी 'शैतान' का बजट 60 करोड़ रुपये है। इस फिल्म ने 12 दिनों में अपने बजट से 81% अधिक की कमाई कर ली है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने मंगलवार को 12वें दिन एक बार फिर देश में 3 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन अब 109.05 करोड़ रुपये हो गया है।
'शैतान' की वर्ल्डवाइड कमाई 155 करोड़ के पार
मंगलवार को भी सिनेमाघरों में 'शैतान' के शोज में अच्छे खासे दर्शक नजर आए। दिन के शोज में जहां 100 में से 12-13 सीटों पर दर्शक दिखे, वहीं रात और शाम के शोज में यह संख्या बढ़कर 17-18% हो गई। 'शैतान' का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन भी 12 दिनों में बढ़कर 155 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस फिल्म ने विदेशी बाजार में अब तक 25 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है।
'योद्धा' ने 5 दिनों में कमाए 21.30 करोड़ रुपये
दूसरी ओर, शुक्रवार को रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन फिल्म 'योद्धा' भी अपनी लड़ाई लड़ रही है। ओपनिंग डे पर ही फिल्म की धीमी शुरुआत हुई थी, जिसके बाद वीकेंड पर कमाई थोड़ी सी जरूर बढ़ी। अच्छी बात यह है कि सोमवार के बाद मंगलवार को भी इस फिल्म ने खुद को संभाला है। पहले सोमवार को 2.15 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली 'योद्धा' ने अब 5वें दिन मंगलवार को 2.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह 5 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 21.30 करोड़ रुपये हो गई है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी कमाल नहीं दिखा पा रही 'योद्धा'
सिनेमाघरों में नई फिल्म होने के बावजूद 'योद्धा' देखने वाले दर्शकों की संख्या 'शैतान' से कम है। मंगलवार को इसके शोज में औसतन 11% सीटों पर दर्शक नजर आए हैं। फिल्म विदेशों में भी बहुत दम नहीं दिखा पा रही है। पांच दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड महज 28.30 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। पुष्कर ओझा और सागर आम्ब्रे के डायरेक्शन में 'योद्धा' का बजट 55 करोड़ रुपये है। ऐसे में फिल्म के पास अभी भी मौका है, यदि कमाई की रफ्तार थोड़ी बढ़ती है तो अपना बजट निकाल पाने में सफल रहेगी।
शुक्रवार को रिलीज होगी 'मडगांव एक्सप्रेस' और 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर'
बॉक्स ऑफिस पर आगामी शुक्रवार को 'मडगांव एक्सप्रेस' और 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' रिलीज हो रही है। इन दोनों ही फिल्मों को सिनेमाघरों में एवरेज रेस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है। कुल मिलाकर, 'योद्धा' और 'शैतान' के पास अगले हफ्ते भी खुलकर कमाई करने का पूरा मौका है, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर अगली बड़ी रिलीज 29 मार्च को तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन की 'क्रू' है।