सातवें दिन की कमाई के मामले में 'क्रू' से बहुत आगे दिखी 'शैतान', अजय देवगन की फिल्म 200 करोड़ पार
Updated on
05-04-2024 01:43 PM
पिछले करीब 28 दिनों से सिनेमाघरों में अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' ने जमकर धमाल मचाया। ये फिल्म इस साल की सुपरहिट फिल्मों में शामिल हो गई है। करीब 65 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर डाला है। वहीं सोमवार से यानी 25वें दिन से फिल्म की कमाई तेजी से घटी है। इसी के साथ पिछले सात दिनों से तब्बू, करीना कपूर और कृति सैनन की फिल्म 'क्रू' ने भी जमकर कमाई की है। वहीं इस वीकेंड भी 'क्रू' की जबरदस्त कमाई की उम्मीद की जा रही है क्योंकि बॉलीवुड की बड़ी फिल्में अगले वीकेंड पर रिलीज हो रही हैं, जिसमें 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' जैसी फिल्में शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस वीकेंड तक ये फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच सकती है। जानते हैं गुरुवार को दोनों फिल्मों की कमाई का हाल।विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म 'शैतान' ने शुरुआत से ही सिनेमाघरों में मजबूत पकड़ रखी। फिल्म इस साल की सबसे शानदार कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो चुकी है 'शैतान'। फिल्म कबीर नाम के शख्स (अजय देवगन) की कहानी है, जो अपनी फैमिली के साथ अपने फार्महाउस पर पहुंचता है। परिवार के साथ अच्छा वक्त बिताने का ये सपना सबसे बुरे पलों में तब्दील हो जाता है जब उनके घर पर वनराज यानी आर माधवन की एंट्री होती है। दरअसल वनराज वशीकरण कर कबीर की बेटी जानवी को अपने कब्जे में इस कदर ले लेता है कि वो जो कहता है, जानवी वही करती है। हालांकि फिल्म के दमदार ट्रेलर ने लोगों के दिलों में वो जगह बनाई जिसकी वजह से फिल्म जमकर कमाई कर रही है।