नई दिल्ली । दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर राकेश कुमार पांडेय के केरल बोर्ड के खिलाफ विवादित बयान पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उनकी निंदा की है. प्रोफेसर पांडेय ने दो दिन पहले एक फेसबुक पोस्ट में केरल बोर्ड के लिए 'मार्क्स जिहाद' शब्द का इस्तेमाल किया था. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रोफेसर पांडेय की इस टिप्पणी को हास्यास्पद करार दिया है. साथ ही कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआइ ने भी आज सुबह 11 बजे प्रोफेसर पांडेय के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया है. दो दिन पहले की गई
अपनी इस फेसबुक पोस्ट में राकेश कुमार पांडेय ने लिखा था, "एक कॉलेज के 20 सीटों वाले पाठ्यक्रम में 26 छात्रों को केवल इसलिए प्रवेश देना पड़ा क्योंकि उन सभी के पास केरल बोर्ड से 100 प्रतिशत अंक थे. पिछले कुछ वर्षों से केरल बोर्ड लागू कर रहा है -मार्क्स जिहाद." बता दें कि, एसोसिएट प्रोफेसर पांडे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध शिक्षक संघ नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (एनडीटीएफ) के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं. उनके इस फेसबुक पोस्ट पर उनकी लगातार निंदा की जा रही है