फिल्ममेकर शेखर कपूर के घर काम करने वाले नौकर नीलेश ने 'मिस्टर इंडिया 2' की स्क्रिप्ट तैयार कर ली है। खाना बनाने में माहिर नीलेश ने AI की मदद से 'मिस्टर इंडिया 2' की पूरी कहानी लिख डाली है। फिल्ममेकर शेखर कपूर ने नीलेश की ये शानदार कहानी खुद सुनाई है। उन्होंने बताया कि नीलेश 11वीं फेल है, लेकिन इतनी कम पढ़ाई-लिखाई के बावजूद उसने AI की मदद से एक घंटे से भी कम समय में 'मिस्टर इंडिया' के सीक्वल की स्क्रिप्ट तैयार कर डाली।शेखर ने नीलेश की एक तस्वीर एक्स (पहले ट्विटर था) पर शेयर की और बताया कि वह पिछले 18 साल से उनके घर का हिस्सा रहा है। एक्टर और फिल्ममेकर ने बताया कि वो एक कुक है, हाउस बॉय है अब काफी हद तक मेरा दोस्त भी है। उन्होंने बताया कि नीलेश ने आगे पढ़ाई जारी रखने से इन्कार कर दिया था।'7 बजे फिल्म मिस्टर इंडिया 2 के लिए कहानी लिखना शुरू'
शेखर ने अपने ट्वीट में लिखा, '6 बजे सुबह उसे अचानक गूगल जेमिनी के बारे में पता लगता है और 7 बजे वो फिल्म मिस्टर इंडिया 2 के लिए कहानी लिखना शुरू करता है और 8 बजे वह मुझसे पूछता है कि क्या इसे पढ़ेंगे? मैं हैरान रह गया। द ग्रेट न्यू AI का रिवॉल्यूशन ये है।'AI टूल्स की क्षमता देखकर फिल्ममेकर हैरान हैं
क्रिएटिव कॉन्टेंट को लेकर AI टूल्स की क्षमता देखकर फिल्ममेकर हैरान हैं और सोशल मीडिया यूजर्स भी अचंभे में हैं और खुश हैं। वहीं कुछ लोग AI टेक्नोलॉजी को सही नहीं मान रहे। बता दें कि पिछले साल हॉलीवुड के कई स्क्रिप्ट राइटर्स और एक्टर ने AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के खिलाफ आवाज उठाई है। उनका मनना है कि ऐसा रहा तो आनेवाले समय में इंसानों से उनका काम छिन जाएगा। हाल ही में बिग बी ने भी इसके खिलाफ अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जताई थी।
साल 1987 में रिलीज हुई 'मिस्टर इंडिया' हिट रही
'मिस्टर इंडिया' साल 1987 में रिलीज हुई थी, जिसे शेखर कपूर ने ही डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी, सतीश कौशिक जैसे कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म में अनिल कपूर के पास एक ऐसी घड़ी थी, जिसे पहनते ही वो किसी को भी नजर नहीं आते थे जबकि वो सबके देख सकते थे।