कोरबा केंद्र सरकार द्वारा आने वाले दिनों मे नान पॉवर सेक्टरों को कोयला देना बंद करने वाली है। इसको लेकर पूर्व लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्याम नारायण सोनी सैकड़ों की संख्या मे गाड़ियां के काफिले के साथ बिलासपुर सीएमडी ऑफिस का घेराव व उग्र प्रदर्शन किया गया, युवा कांग्रेस के लोगो ने नारे बाजी के साथ पुलिस बोरिगेट को तोड़कर एसईसीएल के मुख्य द्वार पर चढ़ कर जमकर नारे बाजी की। श्याम नारायण सोनी ने कहा कि कोल की कमी वजह से उद्योग बंद होने के कगार पर आ जाएंगी।
जिससे काम करने वाले कर्मचारी वर्ग ट्रांसपोर्टरों के मध्य बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो जाएंगी साथ-साथ उद्योगों द्वारा जो विकास कार्य के लिए शासन को सीएसआर का फंड मुहैया कराया जाता है उसमे भी रोक लगा दीं जाएंगी जिससे शासन के विकास कार्य भी अवरुद्ध होंगे। असल मे नरेंद्र मोदी की सरकार उद्योगों के लिंकेज को कम करने व बंद करने के पीछे उनकी एक साजिश ये भी है कि अपने उद्योग जगत के साथियों को अम्बानी व अडानी को कोल माइंस देना चाह रही है। ताकि ये लोग कोयला नान पावर सेक्टर मे महंगे दर पर बेच कर मुनाफा कमा सके।
इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नितिन चौरसिया, मधुसूदन दास, शहजाद आलम, हरीश शर्मा, पंकज सोनी, दीपक वर्मा, नरेंद्र यादव, दीपक दास, अल्तमस, दिवाकर, कृष्ण राजपूत, सलीम खान, रवि सोनी, आबिद अख्तर, रमेश दास, अविनाश केसरवानी, प्रमोद मानिकपुर, कुलदीप राठौर, निक्की कुकरेजा, विपिन चौरसिया, संजय कवर, विजय साहू, सुमित दान, साजिद, विनय गुप्ता, जितेन्द्र साहू, अजय साहू, बंटी श्रीवास, शिवम राय, शेखर यादव, नफीस खान, विजय, गोलू राठया, मंदीप शर्मा, जय किसन आदि के साथ सैकड़ों की संख्या मे युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।