25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'फाइटर' बॉक्स ऑफिस पर अपना अच्छा बिजनेस कर रही है। लेकिन इसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण का एक किसिंग सीन होने के कारण इसको लीगल नोटिस भेजा गया था। इस पर काफी बवाल हुआ था। जिसके बाद अब निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए इंटरव्यू में बताया है कि मूवी इंडियन एयरफोर्स के साथ मिलकर बनाई गई थी। इसमें ऐसा कुछ भी नहीं था, जिसकी जानकारी IAF को नहीं थी।
इंटरव्यू में सिंद्धार्थ आनंद ने कहा, 'IAF हमारी फिल्म पर एक बड़ा एसोसिएट पार्टनर रहा है। उनकी तरफ से इस मूवी को पूरा सहयोग मिला है। फिल्म की स्क्रिप्ट के सबमिशन से लेकर प्रोडक्शन प्लानिंग में मदद मिली थी। इतना ही नहीं, सेंसर बोर्ड के देखने से पहले इस फिल्म को टीम ने देखा था। इसके बाद उन्होंने इस फिल्म को दोबारा IAF में भी देखा था। और सेंसर बोर्ड के देखने के बाद दोबारा इस मूवा का रिव्यू किया था।'
सिद्धार्थ आनंद ने बताया मिला था NOC
सिद्धार्थ आनंद ने बताया, 'IAF ने साथ ही उसके बाद नो ऑब्जेशन सर्टिफिटेक यानी NOC दिया था। जब हमें ये सर्टिफिटेक मिला, उसके बाद ही हमें सेंसर सर्टिफिटेक दिया गया था। इसके बाद हमने पूरी फिल्म एयरफोर्स में सबको दिखाई थि। जिसमें एयरफोर्स चीफ मिस्टर चौधरी समेत देशभर के 100 एयरमार्शल्स शामिल थे। हमने उनको बुलाया और रिलीज के एक दिन पहले उनके लिए दिल्ली में स्क्रीनिंग रखी। और उन्होंने स्टैंडिंग ऑवेशन दिया।'