लिफ्ट के साथ गगनचुम्बी इमारत गरीबों को नसीब होगी,

Updated on 27-12-2021 05:32 PM

भोपाल। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत डॉ श्यामा प्रसाद मुखजब नगर कोलार के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर सनखेड़ी में रविवार को "आवास मेला" का आयोजन किया गया आवास मेला का शुभारम्भ क्षेत्रीय हुज़ूर विधायक एवं पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने किया।

आवास मेले में पहुँचे नागरिकों को विधायक रामेश्वर शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना देश के ग़रीबों-ज़रूरतमंदो के लिए वरदान है और ल़िट के साथ यह गगन चुम्बी इमारतें भारत के ग़रीबों को कभी नसीब भी होंगी, यह हमने अपने सपने में भी नही सोचा था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सपना साकार किया है हम उनका बारम्बार आभार करते है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत का नव निर्माण हो रहा है सशक्त भारत के समृद्धशाली भारत के शिल्पी प्रधानमंत्री जी ने देश के गांव गरीब के जीवन को बदलने में जो निर्णय लिए है वह ऐतिहासिक है। विधायक श्री शर्मा ने मंच के माध्यम से नागरिको को प्रधानमंत्री आवास योजना के की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया।

श्री शर्मा ने कहा कि इस योजना का भरपूर लाभ उठाएँ अपना और अपने परिवार अपने मित्रों को यहाँ मकान दिलाएँ। आवास मेले में 788 नागरिकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवासों, बैंक ऋण आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और 676 आवेदन पत्र जमा किए जिसमें नॉन स्लम श्रेणी के 332 आवेदन फार्म प्राप्त हुए और 344 आवेदन स्लम श्रेणी में नागरिकों ने जमा कराए।

- मोदी-शिवराज की डबल इंजन की सरकार ने बढ़ायी विकास की रतार-रामेश्वर शर्मा

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने मध्यप्रदेश में विकास के नये आयाम स्थापित किये है। गांव-गरीब-किसान अनुसूचित जाति-जनजाति सहित सभी वर्गों का कल्याण इस डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता है।

10 लाख का मकान 2 लाख और 5.25 लाख में दिया जाएगा,

- शेष राशि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार देगी

विधायक रामेश्वर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना से निर्मित 10 लाख रु. के ये आवास स्लम हितग्राहियों के लिए 2 लाख में और नॉन स्लम (किराएदारों) को मात्र 5.25 में आवास दिए जाएँगेपहले आओ पहले स्थान पाओके आधार पर आवासों का पंजीयन किया जाएगा। श्री शर्मा ने कहा कि शेष राशि केंद्र एवं राज्य सरकार देगी

- अफवाहों से दूर रहे, गरीब उन्मूलन की कोई योजना बंद नहीं होगी -रामेश्वर शर्मा           

सनखेड़ी में आयोजित आवास मेले को संबोधित करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने स्पष्ट किया कि नागरिक बंधु किसी की भी अफ़वाहों में आएँ, इन मकानो में आने के बाद भी ग़रीबी रेखा का कार्ड, म़ुफ्त राशन, सम्बल योजना आदि का लाभ ज्यों का त्यों जारी रहेगा।

- गुड़ी पडवा पर आवासों के गृह प्रवेश में शामिल होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा की हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर सनखेड़ी में बने इन प्रधानमंत्री आवासों का एक साथ गृह प्रवेश का भव्य आयोजन किया जाएगा। श्री शर्मा ने बताया की प्रदेश के जननायक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हितग्राहियों को उनके नये आवास की चाबी सौंपेंगे।

- जनता छव्ब् जारी रहेगी, अगली जनता छव्ब् भदभदा से नीलबड़ मार्ग पर

विधायक रामेश्वर शर्मा ने हुज़ूर विधानसभा में जनता छव्ब् के नाम से कार्यक्रम की शुरुआत की है। श्री शर्मा जनता छव्ब् के माध्यम से विकास कार्य स्थल पर जनता के साथ यहाँ बैठकर सम्बंधित विकास कार्य की विस्तृत समीक्षा करते है। विधायक श्री शर्मा ने पहली जनता छव्ब् जे.के. अस्पताल के पास नव निर्मित कलिया सोत पुल पर की थी, जिसमे जनता द्वारा पुल के प्रवेश को और अधिक चौड़ीकरण करने की बात कही गयी थी जिसके लिए संबंधित सीपीए विभाग ने एक माह का समय मांगा है। श्री शर्मा ने बताया कि अगली 2 जनवरी 2022 को भदभदा से नीलबड़ तक बन ही सड़क पर रखी गयी है।

- मोदी जी ने ढूंढ-ढूंढ़कर कर मुत में वैक्सीन लगवायी - रामेश्वर शर्मा 

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण में भारत एवं प्रदेश सरकार नागरिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। आज विश्व का सबसे बड़ा निशुल्क टीकाकरण अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है और नागरिकों को ढूंढ-ढूंढ़कर मुत में वैक्सीन लगवाई जा रही है। विधायक श्री शर्मा ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान जब अपने साथ छोड़ रहे थे तब ऐसी परिस्थिति में नगर निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा रात-दिन काम करकर हर व्यक्ति को साफ-सफाई, पेयजल आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में निरंतर सेवा देते रहे। 

आवास मेले में स्लम श्रेणी के 344 नॉन स्लम श्रेणी के 

आवासों के लिए 332 आवेदन पत्र प्राप्त हुए

कुशाभाऊ ठाकरे परिसर सनखेड़ी में आयोजित आवास मेले में 788 नागरिकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवासों, बैंक ऋण आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और 676 आवेदन पत्र जमा किए जिसमें नॉन स्लम श्रेणी के 332 आवेदन फार्म प्राप्त हुए और 344 आवेदन स्लम श्रेणी में नागरिकों ने जमा कराए।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 November 2024
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधोसंरचना विकास एवं प्रशासनिक सुधार के सभी कार्यों को तय समय-सीमा में पूरा किया जाए,…
 28 November 2024
ईएजी (यूरेशियन ग्रुप) देशों की बैठक मनी लॉन्ड्रिंग एवं आतंकवाद की फंडिंग रोकने में मील का पत्थर सिद्ध होगी। सभी बड़े देशों को एकजुट होकर मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग…
 28 November 2024
ऊर्जा मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बुधवार देर रात शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना अंतर्गत ग्राम इंदरगढ़ में हुई मारपीट की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में…
 28 November 2024
जल्द ही मप्र में जमीन के साथ निर्माण की अनुमति भी ट्रांसफर हो जाएगी। अब तक जमीन खरीदने के बाद उसके लेआउट की अनुमति अलग से लेनी होती थी। अब…
 28 November 2024
भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी (IAP) के पीडियाट्रिक हेमेटोलॉजी ऑन्कोलॉजी चैप्टर का जम्मू में 22 से 24 नवंबर के बीच राष्ट्रीय सम्मेलन (PHOCON 2024) आयोजित किया गया। जिसमें भोपाल एम्स के…
 28 November 2024
मध्यप्रदेश में अगले शैक्षणिक सत्र से 5 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। ये कॉलेज बुधनी, मंडला, श्योपुर, सिंगरौली, राजगढ़ में खुलेंगे। इन सभी में 150-150 सीटें होंगी। इस तरह…
 28 November 2024
मध्यप्रदेश में पिछले दो दिन में सर्दी से दो लोगों की जान चली गई है। गुरुवार सुबह डिंडौरी बस स्टैंड पर अधेड़ की ठंड से मौत हो गई। उसकी पहचान…
 28 November 2024
रेप केस के आरोपी भोपाल के डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते ने 30 नवंबर तक छुट्‌टी का आवेदन दिया है। इसके बाद वे ऑफिस आएंगे या नहीं? इसे लेकर संशय की…
 28 November 2024
भोपाल। फोन कॉल, मैसेज या इंटरनेट मीडिया के किसी भी प्लेटाफार्म के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले साइबर अपराधी किसी व्यक्ति तक अचानक नहीं पहुंच जाते हैं। उनके…
Advt.