आज प्यार का पैगाम देने वाले दिन पर हर तरफ प्यार की खुशबू फैली हुई है। प्यार के सेलिब्रेशन वाले वीक के बाद आज आखिरकार प्यार के प्रतीक के रूप में मनाया जाने दिन आ ही गया। प्यार तो किसी से भी हो सकता है। क्या जरूरी है कि ये खास दिन आप अपने रोमांटिक पार्टनर के साथ मनाएं, इन्हें उन अपनों के साथ भी तो मनाया जा सकता है, जो आपके प्यारे हों। इसी कॉन्सेप्ट पर हमने जाने -माने सेलेब्स से जानना चाहा कि कौन है उनका वैलेंटाइन डे? और क्या हैं उनके प्लान्स।मम्मी को मानती हूं अपना वैलेंटाइन: यामी गौतम
हम लोग वैलेंटाइन डे पर बहुत ज्यादा बिलीव नहीं करते। हालांकि जो करते हैं, उन्हें बहुत बधाई। मुझे तो याद भी नहीं है कि 14 तारीख को वैलेंटाइन डे है। उसका एक कारण है। मुझे याद है, हम अपनी फिल्म 'उरी' का प्रमोशन कर रहे थे और 14 तारीख को पुलवामा अटैक हुआ था। उस दिन के बाद मेरे लिए एक इंडियन होने के नाते वो दिन अलग याद छोड़ गया, मगर मैं उन सभी की भावनाओं का भी सम्मान करते हुए इस दिन को मनाने वालों को शुभकामनाएं देना चाहूंगी। अगर रोमांटिक एंगल को छोड़ कर किसी वैलेंटाइन की बात करूं, तो मेरे लिए वो शख्स मेरी मम्मी होंगी। मम्मी सबसे ऊपर हैं, मैं उन्हें अपना वैलेंटाइन मानती हूं, मगर सच तो ये है कि मैं वैलेंटाइन डे को ज्यादा नहीं मनाती। ये आज से नहीं है, पहले से ही है। मैं जब कॉलेज में थीं, तब भी इस दिन पूरी क्लास गायब रहती थी, सारा शहर प्यार के रंग में रंगा नजर आता था। मगर मुझे मिलाकर चार और ऐसी लड़कियां थीं, जो इस दिन कॉलेज में बैठकर नोट्स बनाया करती थीं। मैं तब भी ऐसी ही थी।बाइक पर हैप्पी वैलेंटाइन डे लिख कर घूमा करता था: अपारशक्ति खुराना
एक जमाना था, जब चंडीगढ़ की गलियों में मैं वैलेंटाइन वीक में अपनी बाइक पर हैप्पी वैलंटाइंस वीक लिख कर घूमा करता था। अपने कॉलेज के जमाने में मैंने भी खूब शरारतें की हैं। खैर वो भी एक जमाना था, मगर आज मैं करियर और जीवन के उस मुकाम पर हूं, जहां मेरे लिए मेरा वैलेंटाइन मेरा काम है। मैं काम को ही अपना वैलेंटाइन मानता हूं। सुबह-सवेरे उठकर मैं दिन की शुरुआत इसी सोच के साथ करता हूं कि दिन भर में कितना प्रॉडक्टिव बन सकूं। मैं बेहतरीन काम करना चाहता हूं। इत्तेफाक की बात है कि मैं का प्रतीक मनाए जाने वाले दिन पर शूटिंग कर रहा हूं। हां, ये अलग बात है कि रात को मैं अपनी पत्नी और बेटी को लेकर वैलेंटाइन डिनर पर जरूर जाऊंगा। साथ में मेरे फ्रेंड्स और कजन्स भी रहेंगे। मैं मोहब्बत के इस दिन पर अपने जीवन में संतुलन बनाए रखना चाहूंगा। मेरा काम जिसे मैं बहुत प्यार करता हूं और मेरी जिंदगी के वो लोग, जिनके बगैर मेरी जिंदगी अधूरी है, के साथ मैं इस खास दिन को मनाऊंगा।
अपना वैलेंटाइन मैं खुद हूं: हर्षवर्धन राणे
मैं एक छोटी-सी बात कहना चाहूंगा। आप बहुत खुशकिस्मत होते हैं, जब आपको चाहने वाला, प्यार करने वाला कोई होता है, मगर आपको हमेशा खुद को अपना वैलेंटाइन बनाना होगा। आपको खुद को अपने साथी से ज्यादा प्यार करना होगा। आप जब खुद को किसी भी चीज से ज्यादा अहमियत दोगे, खुद को प्यार करोगे, तब आपको सामने वाले से कोई शिकायत नहीं होगी। न ही कोई कमी होगी। वरना आम तौर पर हम सारी उम्मीदें और अपेक्षाएं सामने वाले से करते हैं और खुद को कम प्यार करके एक कमी में जीते हैं। आप अगर खुद को प्यार नहीं करते, तो फिर सामने वाला आपके लिए ताजमहल भी बना ले, तो वो कम ही होगा। इसलिए सबसे पहले खुद को प्यार करें। अपना वैलेंटाइन मैं खुद हूं। इस वैलंटाइन डे पर मैं एक कॉलेज में अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन कर रहा हूं।
अपने पैरेंट्स के साथ रहूंगी इस खास दिन पर: किरण राव
मैं प्यार के इस महीने में अपनी फिल्म 'लापता लेडीज' के प्रमोशन में लगी हुई हूं। मैं बेंगलुरु में हूं। वहां मेरी फिल्म की स्क्रीनिंग है और मेरे पैरेंट्स भी वहीं रहते हैं, तो हां इस बार वैलंटाइंस डे पर उनके साथ हूं। अभी तक तो मेरी जिंदगी में मेरा कोई वैलंटाइन है नहीं। मगर मेरे दोस्तों का एक बहुत बड़ा सर्कल है और इस मामले में मैं काफी लकी हूं। सेलिब्रिटी होने के बाद भी मेरे दोस्त वही पुराने स्कूल-कॉलेज वाले हैं। जैसे सैफ, शेफाली, शीतल आदि मेरे बहुत सारे फ्रेंड्स हैं। हम लोग काफी सारा वक्त साथ में बिताते हैं।
अपनी भांजियों संग मनाती हूं प्यार वाले इस दिन को : मीरा चोपड़ा
पिछले 6-7 सालों से मैं अपनी भांजियों के साथ वैलंटाइंस मनाती आई हूं। उनके नाम हैं किया और काइना। मेरे भाई की ये दोनों बेटियां बहुत प्यारी हैं। जब से वे पैदा हुई हैं, वे मेरा कॉन्स्टेंट प्यार हैं। मुझे नहीं लगता कि मोहब्बत वाले इस दिन को आप सिर्फ अपने पार्टनर के साथ मना सकते हैं या फिर तभी सेलिब्रेट कर सकते हैं, जब आपके पास कोई रोमांटिक एंगल हो। आप इसे उन सभी के साथ मना सकते हैं, जिनसे आपको प्यार हो, जिनका साथ आपको अच्छा लगे। मेरे लिए सालों से मेरी वैलंटाइन मेरी भांजियां हैं। इस साल में लव के इस सिंबोलिक डे पर अपनी दोस्त की शादी के लिए कतर आई हुई हूं, तो शादी के हंगामों में ही मानेगा मेरा वैलंटाइंस डे।
हमारा गर्ल गैंग मिलकर धमाल करता है: सई मांजरेकर
प्यार-मोहब्बत जिंदगी में बहुत जरूरी है। जीवन में एक शख्स तो ऐसा जरूर होना चाहिए, जिस पर आप निर्भर हों, यकीन करें और उसके साथ आप शेयर कर सकें। मैं कैंपेनियनशिप में यकीन करती हूं, मगर जहां तक इस प्यार वाले दिन को मनाने की बात है, तो मैं काम कर रही हूं, मगर आम तौर पर मैं इस दिन को अपनी गर्ल गैंग के साथ मनाना पसंद करती हूं। हम सभी सिंगल लड़कियां इकट्ठा होती हैं, कोई मजेदार फिल्म देखते हैं और खूब सारा टेस्टी खाना खाते हैं।