आशा भोसले के पैरों को गुलाब जल से धोते दिखे सोनू निगम, लोगों को नहीं आया रास, बोले- नाटक की भी सीमा होती है
Updated on
29-06-2024 12:58 PM
बॉलीवुड के शानदार सिंगर में से एक सोनू निगम को अपनी आवाज के लिए भरपूर प्यार मिला है। इस वक्त उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई इम्प्रेस हो रहा है। इस वीडियो में सोनू संगीत की दुनिया की लीजेंड आशा भोसले के पैर धोते दिख रहे हैं। पैर धोने से पहले जिस तरह वह झुककर उनके पैरों को अपने माथे से लगाते हैं, ये झलक हर किसी का दिल जीत रहा है।
बता दें कि मौका था देश की मशहूर सिंगर आशा भोसले की बायोग्राफी 'स्वरस्वामिनी आशा' के लॉन्च का। इस बुक लॉन्चिंग में कई दिग्गज वहां पहुंचे थे, जिनमें से कई बॉलीवुड सिलेब्रिटीज़ भी थे। स्टेज पर आशा भोसले के साथ सोनू निगम भी नजर आए और जिस तरह का सम्मान उन्होंने इस दिग्गज सिंगर को दिया है वह अक्सर हमने पढ़ा या सुना ही होगा। बॉलीवुड में इस तरह की चीजें कम ही देखने को मिलती हैं।
आशा भोसले के पैरों को चूमते और धोते दिखे सोनू निगम
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में सोनू निगम आशा भोसले के पैरों के पास बैठे नजर आ रहे हैं। सोनू सबकुछ ठीक वैसे ही करते दिख रहे हैं जैसा अक्सर आपने मंदिरों में किसी पंडित को भगवान का पूजा-पाठ करते समय देखा होगा। वह पहले बर्तन और गुलाब की पंखुड़ियों वाले जल मंगवाते हैं। पहले सोनू आशा भोसले के पैरों को चूमते हैं और फिर सिर उनके पैरों में झुकाते दिखते हैं। इसी के साथ कुछ मंत्रोच्चारण भी सुनाई दे रहे और काफी तसल्ली से सोनू उनके चरणों को धोते हैं। और फिर अंत में आशा उन्हें आशीर्वाद देती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं, आखिरी में सोनू निगम घुटने टेक कर जमीन पर सिर रखकर उन्हें वैसे ही प्रणाम करते दिख रहे हैं जैसा हम मंदिरों में भगवान के सामने सिर झुकाते हैं। इस वीडियो ने लोगों के दिलों को बाग-बाग कर दिया है।
लोगों ने कहा- हर जगह इनको दिखावा करना है
इस बुक लॉन्च के मौके पर सोनू निगम ने कहा, 'देवी मां प्रणाम, मैं बिल्कुल कुछ नहीं कहना चाहता था, लेकिन मुझसे कहा गया है तो मैं यही कहना चाहूंगा कि आज सीखने के लिए बहुत से साधन हैं., लेकिन जब सीखने क कुछ नहीं था तो लता जी और आशा जी थीं। इन लोगों ने ही पूरी दुनिया को गाना सिखाया है।' इस वीडियो पर जहां काफी लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ लोग नाराज भी दिख रहे हैं। कुछ लोग कहते दिख रहे हैं- हर जगह इनको दिखावा करना है। वहीं कुछ ने कहा है- वहीं मोहन भागवत भी बैठे हैं, उनके भी पैर धो लीजिए। ऐसे भी लोग काफी हैं जो इसे नॉनसेंस बता रहे हैं। एक ने कहा- नाटक की भी सीमा होती है।
फैन्स बोले- यही होते हैं संस्कार और इसके लिए गट्स चाहिए
काफी लोगों ने सोनू की तारीफ की है और लिखा है कि यही होते हैं संस्कार। एक यूजर ने कहा है- आजके समय में ये सब करने के लिए भी हिम्मत चाहिए होती है। लोगों ने कहा- ये दिल को छूने वाला है। कई लोगों ने कहा है- ये ही हमारा कल्चर है।
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
भोपाल : भारत का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो, ज़ी टीवी का सारेगामापा, अपने बेहतरीन टैलेंट, शानदार एंटरटेंनमेंट और प्रेरणा देने वाली कहानियों से हमेशा दर्शकों को बांधे रखता है। इस शो…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…