भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला केप टाउन में खेला जा रहा है। न्यूलैंड्स स्टेडियम में पहला दिन रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहा। दोनों टीमों ने 3 सेशन में कुल 23 विकेट गंवा दिए। साउथ अफ्रीका टीम 55 रन पर ही ऑलआउट हो गई, जो भारत के खिलाफ उनका सबसे छोटा स्कोर रहा।
भारत ने बगैर रन बनाए ही 6 विकेट गंवा दिए, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ। वहीं मोहम्मद सिराज ने 15 रन देकर 6 विकेट लिए, जो टेस्ट करियर में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर रहा।
1. साउथ अफ्रीका 55 पर ऑलआउट, भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ्रीका 55 रन ही बना सका। भारत के खिलाफ ये किसी भी टीम का टेस्ट में सबसे कम स्कोर रहा। इससे पहले 2021 में न्यूजीलैंड टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 63 रन पर सिमट गई थी।
भारत के खिलाफ इससे पहले साउथ अफ्रीका का सबसे छोटा स्कोर 79 रन था। 2015 में टीम नागपुर के मैदान पर 79 रन ही बना सकी थी। घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका इससे पहले 2006 में 84 रन के स्कोर पर आउट हुई थी। साउथ अफ्रीका टीम टेस्ट में भारत के खिलाफ महज तीसरी बार ही 100 रन के अंदर ऑलआउट हुई है।
3. भारत बगैर रन बनाए 6 विकेट गंवाने वाली पहली टीम
टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में अपनी पहली पारी में 11 गेंद के अंदर 6 विकेट गंवा दिए। टीम इस दौरान एक भी रन नहीं बना सकी। 153 के स्कोर पर टीम ने 4 विकेट गंवाए थे, इसी स्कोर पर टीम ऑलआउट हो गई। टीम ने 33वें और 34वें ओवर में 3-3 विकेट गंवाए।
टीम इंडिया इंटरनेशनल क्रिकेट में बगैर रन बनाए 6 विकेट गंवाने पहली टीम बनी। भारत से पहले 1946 ने न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में बगैर रन बनाए 5 विकेट गंवाए थे। इससे पहले भी बगैर रन बने 5 विकेट गिरने का रिकॉर्ड बना था लेकिन 6 विकेट गिरने का रिकॉर्ड पहली बार ही बना।
4. सिराज ने अपनी टेस्ट में अपनी बेस्ट बॉलिंग की
भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में महज 15 रन देकर 6 विकेट झटक लिए। उन्होंने ऐडन मार्करम, डीन एल्गर, टोनी डी जॉर्जी, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियन और मार्को यानसन को पवेलियन भेजा। ये उनके टेस्ट करियर की बेस्ट बॉलिंग रही।
सिराज ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी साल 60 रन देकर पारी में 5 विकेट लिए थे। सिराज ने अपने टेस्ट करियर की एक पारी में तीसरी बार ही 5 विकेट लिए।
5. साउथ अफ्रीका में दूसरी बार एक दिन में 23 विकेट गिरे
दूसरे टेस्ट के पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे। साउथ अफ्रीका ने 2 पारियों में 13 विकेट गंवाए, जबकि टीम इंडिया एक बार ऑलआउट हुई। इसी के साथ साउथ अफ्रीका में एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने के रिकॉर्ड की बराबरी हुई। इससे पहले 2011 में केप टाउन के ही मैदान पर 23 विकेट गिरे थे, तब साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच हुआ था।
एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने का ओवरऑल रिकॉर्ड 1888 में बना था। तब लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट के पहले दिन कुल 27 विकेट गिर गए थे। टेस्ट के एक दिन में एक बार 25 विकेट और 2 बार 24 विकेट भी गिर चुके हैं।