सूरजपुर । जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन आज सम्पूर्ण भारतवर्ष में किया जा रहा है। भगवान विरसा मुंडा के 150वीं जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य समाज, नशा मुक्त समाज, टीबी मुक्त समाज आदि के लिए सपथ भी लिया जा रहा है। जग्रनाथपुर के पंचायत भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य पंचायत के निर्माण के लिए नशा मुक्ति समाज, टीबी मुक्त पंचायत, और अपराध मुक्त पंचायत, पेशा एक्ट, वन अधिकार कानून आदि पर विशेष चर्चा हुआ।
सरपंच श्रीमती सोनामती केहरी ने बताया कि विगत दिनों एक व्यक्ति जो वर्षों से भटक भटककर इधर उधर का कभी इलाज कराता था फिर छोड़ देता था। नशा पानी का भी अत्याधिक लत था उसे डाट्स पद्धति से जोड़ा गया। अब वह दारू शराब भी नहीं पीता, नियमित दवा खा रहा है। उसके लिए मैं पिरामल फाऊंडेशन के जिला कार्यक्रम समन्वयक के पास फोन भी की । बहुत बार समझाया गया पर अब वह बिल्कुल स्वस्थ है दवा चल रही है। इसी तरह हमें किसी भी व्यक्ति को बारम्बार समझना पड़ेगा। उसके हालत से हमें मुंह नहीं मोड़ना है।
पंचायत के एक भी व्यक्ति को टीबी है तो वह बहुतों को फैला सकता है। सरपंच श्रीमती सोनामती केहरी ने कहा कि जनजाति समुदाय के गौरव भगवान विरसा मुंडा आज भारतवर्ष के गौरव है । उनके जयंती पर नशा मुक्ति समाज के लिए सपथ लेंगे। टीबी मुक्त पंचायत का निर्माण कर टीबी मुक्त समाज बनायेंगे। भारतवर्ष को स्वतंत्रता दिलाने में हमारे आदिवासी समुदाय का अहम् भूमिका रही। जिसमें प्रमुख नाम विरसा मुंडा का है। जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ जंग लड़ी। समाज को संगठित कर तीर धनुष लेकर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आवाज उठाया। जिसका प्रभाव सरगुजांचल रहा। कुसमी जशपुर शंकरगढ़ के लोग जूड़े थें। ग्राम सभा में पिरामल फाऊंडेशन भी सहभागी रहा।