इंदौर में भारत ने टी-20 क्रिकेट सीरीज के दूसरे मैच में अफगानिस्तान पर 6 विकेट से जीत दर्ज की है। इस जीत पर क्रिकेट फैन्स ने जमकर जश्न मनाया। होलकर स्टेडियम में मौजूद दर्शक झूम उठे। टीम इंडिया की जीत पर शहर में कई जगहों पर आतिशबाजी भी की गई।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 173 रनों का टारगेट दिया था। जिसे भारत ने 16वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी के साथ 3 मैचों की सीरीज भी जीत ली। टीम इंडिया 2-0 से आगे है। सीरीज का तीसरा मैच 17 जनवरी को बेंगलुरू में होगा।
ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 34 बॉल पर 68 रन की पारी खेली, जबकि शिवम दुबे ने 32 बॉल पर नाबाद 63 रन बनाए। साथ ही 2 विकेट भी लिए। इस मैच में इंदौर के क्रिकेटर आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली।
मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में दिखा उत्साह
मकर संक्रांति पर्व के बावजूद बड़ी संख्या में लोग क्रिकेट मैच देखने होलकर स्टेडियम पहुंचे थे। कोई भगवान श्रीराम के गेटअप में आया, तो किसी ने खुद पर तिरंगे की पेंटिंग करवाई। ज्यादातर फैन्स ब्लू टी-शर्ट में दिखे।