'ओपेनहाइमर', 'टेनेट', 'इंटरस्टेलर', 'इन्सेप्शन', 'द डार्क नाइट राइजेज', सदी से सबसे महान डायरेक्टर्स में शुमार क्रिस्टोफर नोलन की नई फिल्म का इंतजार हर किसी को है। पिछले दिनों खबर आई थी कि नोलन ने अपनी अगली फिल्म में मैट डैमन को कास्ट किया है। अब नई रिपोर्ट में कहा गया है कि वह 'स्पाइडर मैन' फेम टॉम हॉलैंड को भी ऑफर दिया है।
'हॉलीवुड रिपोर्टर' के मुताबिक, अगर सब ठीक रहा तो टॉम हॉलैंड अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म में मैट डेमन के साथ दिखाई देंगे। क्रिस्टोफर नोलन इस फिल्म की कहानी भी लिख रहे हैं और इसे डायरेक्ट भी करेंगे। यह फिल्म यूनिवर्सल पिक्चर्स के बैनर तले 17 जुलाई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
2025 में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
हालांकि, यूनिवर्सल पिक्चर्स ने अभी तक टॉम हॉलैंड की कास्टिंग पर कोई बयान जारी नहीं किया है। लेकिन समझा जा रहा है इस फिल्म की शूटिंग 2025 की शुरुआत में शुरू हो जाएगी। क्रिस्टोफर नोलन और यूनिवर्सल पिक्चर्स की जोड़ी की पिछली फिल्म 'ओपेनहाइमर' थी, जिसने बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड जीता। यही नहीं, इसने दुनियाभर में 975 मिलियन डॉलर यानी करीब 8000 करोड़ रुपये की कमाई की।
क्रिस्टोफर नोलन ने वार्नर ब्रदर्स से तोड़ी पार्टनरशिप
'ओपेनहाइमर' के लिए नोलन ने वार्नर ब्रदर्स के साथ अपनी 20 साल से अधिक की पार्टनरशिप तोड़ी थी, जिसने सिनेमा की दुनिया को 'द डार्क नाइट ट्रिलॉजी' और 'इन्सेप्शन' जैसी फिल्में दीं।
'स्पाइडर मैन 4' की भी हो रही है तैयारी
वर्कफ्रंट की बात करें तो टॉम हॉलैंड ने बीते दिनों ही बताया था कि वह 'मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स' में एक बार फिर पीटर पार्कर बनकर लौट रहे हैं। टॉम ने बताया कि उन्होंने और उनकी को-स्टार जेंडाया ने 'स्पाइडर मैन 4' की स्क्रिप्ट का पहला ड्राफ्ट पढ़ लिया है। वह 2022 में 'अनचार्टेड' में नजर आए थे। इसके अलावा वह 2023 में टीवी शो 'द क्राउडेड रूम' में भी दिखे।