बेंगलुरू । केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों से कहा है कि साल 2024 और साल 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिये बड़ी योजनाएं बनाने की तैयारी करें जिससे भारतीय खिलाड़ी और बेहतर प्रदर्शन कर सकें। खेलमंत्री ने कहा है कि सभी खेल महासंघों को खेलों के विकास में अहम भूमिका निभानी होगी और सभी को बड़ी योजनाएं तैयार करने के लिये एकसाथ आकर काम करना होगा। खेलमंत्री ने कहा कि हाल के समय में जिस प्रकार खिलाड़ियों को महत्व दिया जा रहा है उससे भी उनका हौंसला बढ़ा है और वे बेहतर प्रदर्शन को प्रेरित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों को महत्व दिया जिससे लोगों की खेलों के प्रति धारणा बदली है। इसी का परिणाम है कि भारतीय खिलाड़ियों ने ओलंपिक और पैरालंपिक में उम्मीद से भी बेहतर अच्छा प्रदर्शन किया। इसमें सबसे अहम बात है खेलों के प्रति रवैया बदलना रहा है। अब सरकार प्रत्येक तरह की सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री स्वयं खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं तो स्वाभाविक है कि प्रभाव पड़ेगा ही। इससे अन्य लोगों का भी खेलों के प्रति रवैया बदला है।