भोपाल । नगर निगम भोपाल द्वारा मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु जहां एक ओर घर-घर डेंगू लार्वा की जांच की जा रही है वहीं फागिंग व हस्तचलित मशीनों से कीटनाशक रसायनों का छिड़काव भी किया जा रहा है। इसी तारतम्य में निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फागिंग व कीटनाशक रसायनों का छिड़काव किया।
निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी के आदेश पर निगम अमले ने बुधवार को राजीव कालोनी, संजीव नगर, पंचवटी फेस-3, कृष्णा नगर, नवाब कालोनी, पीपल चौराहा करोंद, सागर इनक्लेव, क्वालिटी हाईट्स, हरे कृष्णा होम्स, सिद्धिपुरम, भूमिका रेसीडेंसी, शालीमार पार्क, रचना नगर, लाल लाजपत राय कालोनी, पंजाबी बाग, अम्बेड़कर नगर आदि क्षेत्रों में कीटनाशक रसायनों का छिड़काव व फागिंग भी कराई।