फिल्म प्रड्यूसर बोनी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मैदान' के प्रमोशन में जुटे हैं। बोनी अक्सर अपनी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी और उनके आकस्मिक निधन को लेकर दुख जताया करते हैं। एक बार फिर उन्होंने अपनी पत्नी को याद कर उनके आध्यात्मिक विचारों पर चर्चा की है। बोनी ने 'ज़ूम' से बातचीत के दौरान कहा कि श्रीदेवी बेहद धार्मिक थीं और उनकी वजह से इन चीजों में उनका भी यकीन बढ़ गया था।
उन्होंने माना की श्रीदेवी की वजह से ही वह आध्यात्मिकता में पूरी तरह से लीन हो गए थे और इसके बारे में और जानने की इच्छा रखते थे। बोनी ने बताया कि श्रीदेवी का आस्था के प्रति तो समर्पण था ही और उनकी पर्सनैलिटी भी काफी अलग और आसामान्य थी।
मां की चिता को श्रीदेवी ने दी थी आग
उन्होंने बताया, 'उन्होंने कई चीजें ऐसी कीं जो सामान्य नहीं थीं। जब उनकी मां का निधन हुआ तो उनकी चिता को आग उन्होंने ही दी।' श्रीदेवी को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ संस्कृतियों में अंतिम संस्कार पर चिता जलाना पारंपरिक रूप से पुरुष ही किया करते हैं लेकिन उन्होंने इस परंपरा को तोड़ा। दिलचस्प बात यह है कि जहां श्रीदेवी का तिरुपति बालाजी मंदिर से खास कनेक्शन रहा है वहीं उनकी बेटी जान्हवी कपूर भी काफी धार्मिक हैं और अक्सर तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच जाया करती हैं। हाल ही में अपने बर्थडे पर भी जान्हवी यहीं पहुंची थीं और इस तरह ये उस मंदिरा का उनका 50वां विजिट था।
'श्रीदेवी अच्छी दिखने के लिए कम नमक खाती थीं'
बता दें कि साल 2018 में श्रीदेवी का निधन हो गया। ये अनहोनी दुबई में हुई जहां वह पारिवार में हो रही एक शादी में शामिल होने पहुंची थीं। बताया जाता है कि होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूबने से श्रीदेवी का निधन हो गया। साल 2023 में बोनी ने अपनी बातचीत में कहा था कि श्रीदेवी अच्छी दिखने के लिए कम नमक वाला खाना खाती थीं और इससे उन्हें कई बार ब्लैकआउट का अनुभव हुआ था।
मौत के समय़ भी कर रही थींं ऐसी ही डाइट फॉलो
उन्होंने बताया था कि डेथ के समय भी श्रीदेवी इसी डाइट पर थीं और वह अक्सर भूखी रहती थीं। वह स्क्रीन पर वह अच्छी दिखें इसके लिए वह कम खाती थीं। बोनी ने कहा, 'जब से हमारी शादी हुई थी तब से उन्हें कुछ मौकों पर ब्लैकआउट की समस्या हुई और डॉक्टर कहते रहे कि उसे लो बीपी की समस्या है।'