'12वीं फेल' के मनोज से कम नहीं है श्रीकांत बोला का संघर्ष, कभी पढ़ाई के लिए किया केस, आज 400 करोड़ की है कंपनी
Updated on
12-04-2024 01:52 PM
राजकुमार राव इस वक्त चर्चा में हैं अपनी फिल्म 'श्रीकांत' का ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज हुआ और इस फिल्म की कुछ ही झलकियों ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। एक दिव्यांग बिजनेसमैन श्रीकांत बोला की जिंदगी पर बेस्ड ये कहानी तमाम मुश्किलों से जीत की कहानी है। आंखों से न देख पाना श्रीकांत के सपनों को कभी तोड़ नहीं पाया, ऊंचे ख्वाब देखे और अपने उन ख्वाबों को पूरा भी किया। श्रीकांत बोला के किरदार को राजकुमार राव ने बड़े पर्दे पर बड़ी ही खूबसूरती से फिल्माने की कोशिश की है। ये फिल्म केवल एक कहानी नहीं बल्कि वो जज्बा भी है जो हर किसी के लिए एक ऐसी प्रेरणा है कि अगर आपने कुछ करने की ठान ली है तो आप इसे कर सकते हैं, बस आपमें वो हौंसला होना जरूरी है।फिल्मी दुनिया में स्पोर्ट्स , राजनीति और आजादी की लड़ाई के वीरों पर ढेरों कहानियां बनी हैं। इस बार तुषार हीरानंदानी देश के एक ऐसे हीरे की कहानी लेकर आए हैं जो देखने वालों की आंखें खोल देंगी। इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि नेत्रहीन होने के बावजूद श्रीकांत कैसे पढ़ाई-लिखाई में अव्वल रहे और खुद को पहला विजुअली चैलेंज्ड राष्ट्रपति के तौर पर देखा करते थे। हालांकि, उनके इस उड़ान के पर काटने की कोशिशें भी खूब हुईं और सबसे पहली मुश्किल उनके सामने इंडियन एजुकेशन सिस्टम ने खड़ी की थी।