बिलासपुर । बिलासपुर की अति संवेदनशील वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के द्वारा आज कार्यालय ढ्ढष्ट्रङ्ख महिला थाना एवं रक्षा टीम की संयुक्त समीक्षा बैठक ली गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को अति संवेदनशीलता एवं तत्काल निकाल करने के लिए ढ्ढष्ट्रङ्ख प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी को निर्देशित किया ।
सभी थानों की मीटिंग लेकर महिला संबंधी अपराधो का तत्काल निकल करने एवं महिला संबंधी शिकायतो को गंभीरता से लेने निर्देशित किया । पुलिस मुख्यालय द्वरा महिला संबंधी अपराधों की मॉनिटरिंग गूगल स्प्रेडशीट के माध्यम से की जाती है ।
जिसे ढ्ढष्ट्रङ्ख द्वारा अपडेट किया जाता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा गूगल स्प्रेडशीट का भी अवलोकन किया गया और उसे अपडेट रखने हेतु निर्देशित किया गया। महिला थाने में प्राप्त महिला शिकायतों में कॉउंसलिंग एवं अपराध कायमी की समीक्षा की गई एवं फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए टीम गठित करने के लिए निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला थाना बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया गया। रक्षा टीम द्वारा शहर में सतत पेट्रोलिंग एवं स्कूल कॉलेजों में जाकर जागरूकता अभियान भी चलाने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप इनाम प्रतिवेदन भेजने और काम नहीं करने वालों को कड़े निर्देश देने कहा गया। समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अंजू चेलक रक्षा टीम प्रभारी निरीक्षक दुर्गा किरण पटेल एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।