प्रदेश सरकार गरीबों के चावल पर डाका डाल रही है : बृजमोहन अग्रवाल

Updated on 09-10-2021 06:13 PM

रायपुर भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश में राशन दुकान के सामने धरना देकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भाजपा कार्यकर्ता अपने मंडल में स्थित राशन दुकान पहुंचे। कोरोना काल में केंद्र शासन द्वारा गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो मुफ्त राशन वितरण के लिए अनाज भेजा गया था। जिसका अधिकांश हिस्सा राज्य सरकार जनता को वितरित नहीं कर रही है। इसे वितरण की मांग को लेकर राज्य के प्रत्येक राशन दुकान के सामने धरना देकर राज्य सरकार के खिलाफ चेतावनी चस्पा की गई।


राजधानी रायपुर में पूर्व मंत्री वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल कार्यकर्ताओं को साथ लेकर छत्तीसगढ़ नगर, भाठागांव, पचपथ पारा, गवली पारा, कटोरा तालाब राशन दुकान पहुंच कर जनता दुकान संचालकों से चावल वितरण के संबंध में जानकारी ली। जनता ने बताया कि उन्हें प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त मुफ्त चावल नहीं मिल रही है। राशन दुकान संचालकों ने भी सॉफ्टवेयर में अतिरिक्त चावल अंकित नहीं होने की जानकारी दी।

राशन दुकान में पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साल कोरोना के समय 9 महीने प्रधानमंत्री मोदी जी ने 5 किलो अतिरिक्त प्रति व्यक्ति चावल देने की घोषणा की थी। इस समय 8 महीने नियमित चावल के अतिरिक्त 5 किलो चावल देने की व्यवस्था की है। मतलब पिछले वर्ष 45 किलो इस वर्ष 40 किलो 85 किलो प्रति व्यक्ति अतिरिक्त चावल केंद्र सरकार ने राज्य को भेजा है परंतु यह सरकार गरीबों के चावल पर डाका डाल रही है और आज हम भाजपा के कार्यकर्ता यही बात आप जनता को बताने सरकार से जनता के हक का चावल दिलाने के लिए राशन दुकान में आए हैं और मांग कर रहे हैं कि जनता को उनका हक दिया जाए।


माना मंडल के अंतर्गत विभिन्न राशन दुकानों के सामने धरना देते हुए रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि नवरात्र देवी की आराधना का पर्व होता है और इस दिन प्रदेश की माताओं से हो रहे छल के खिलाफ भाजपा सड़को पर उतरी है। माताओ के राशन कार्ड से भूपेश सरकार चावल चोरी कर रही है और उस पैसे से इनके विधायक चार्टर्ड विमान में घूम कर भूपेश की कुर्सी बचाने में लगे है।


भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने शंकर नगर, शक्ति नगर के राशन दुकानों में जाकर जनता को केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए चावल की जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गरीबों के चावल में जो करोड़ो के भ्रष्टाचार हो रहे हैं ऐसा लगता है कि भूपेश सरकार यह पैसा उत्तर प्रदेश के चुनाव में लगा कर अपने आकाओं को खुश करने में लगी है।


भाजपा के पूर्व विधायक नंदे साहू, जिला महामंत्री ओंकार बैस, रमेश सिंह ठाकुर,जिला मिडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने विभिन्न राशन दुकानों के सामने धरना देकर कहा कि गरीबों की हाय इस सरकार को बहा ले जाएगी। इस दौरान सभी राशन दुकानों में भाजपा कार्यकर्ताओं से राशन बैग का वितरण भी किया।


धरना प्रदर्शन में मीनल चैबे, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, अशोक पांडे, गोवर्धन खंडेलवाल, सूर्यकांत राठौर, योगी अग्रवाल, सत्यम दुआ, बजरंग खंडेलवाल, ललित जैसिंघ, आशु चंद्रवंशी, श्यामा चक्रवर्ती, अमरजीत छाबड़ा, रमेश मिर्घनी, जिला मंत्री मुरली शर्मा, हरीश ठाकुर, राजीव मिश्रा, खेम सेन, अकबर अली, गोपी साहू, संजय तिवारी, मनोज वर्मा, मृत्युंजय दुबे, राजियत धु्रव, राजेश पांडेय, रोहित साहू, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोविंद गुप्ता, अर्पित सूर्यवंशी, सीमा संतोष साहू, सावित्री जगत, संजय तिवारी, तुषार चोपड़ा, ज्ञानचंद चैधरी, दीना डोंगरे,

वंदना राठौर, राहुल राय, मंडल अध्यक्ष सालिक ठाकुर, महेश शर्मा, मुकेश पंजवानी, प्रवीण देवड़ा, भूपेंद्र ठाकुर, प्रीतम ठाकुर, बी.निवास राव, अनिल सोनकर, होरीलाल देवांगन, ओमप्रकाश साहू, जितेंद्र धुरंधर, महादेव नायक, जसपाल सिंग रंधावा, गज्जू साहू, अमित शुक्ला, सचिन सिंघल, पुष्पेन्द्र उपाध्याय, राजेश गुप्ता, राजेश देवांगन, नीलम सिंह, प्रहलाद जलक्षत्री, श्रीमती स्वप्निल मिश्रा, भूपेंद्र डागा उपस्थित थे। सभी 16 मंडलों ने वरिष्ठ नेतागण मंडल प्रभारी मंडल अध्यक्ष ने घेराव का नेतृत्व किया।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 24 November 2024
नारायणपुर। जनजातीय बाहुल्य और माओवाद प्रभावित बस्तर संभाग में खेल के माध्यम से विकास और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया गया है। इस…
 24 November 2024
बलरामपुर। कृषि मंत्री रामविचार नेताम के एक्सीडेंट के बाद रविवार को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की गाड़ी भी हादसे का शिकार हो गई। जहां उनके काफिले की लगभग 4 गाड़ियां आपस में…
 24 November 2024
रायगढ़। रायगढ़ जिले में ऐसा पहली बार हुआ है जब 150 से अधिक हाथी एक ही स्थान पर एकत्र हुए हैं। इस दुर्लभ घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है,…
 24 November 2024
रायपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में 29 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक बोरियाखुर्द के खेल मैदान में आयोजित 21 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं निःशुल्क संस्कार…
 24 November 2024
रायपुर। आचार्य जिनमणि प्रभ सूरीश्वर की प्रेरणा से प्रति रविवार को बच्चों के मन मस्तिष्क में सुसंस्कार के बीजारोपण करने सीमंधर स्वामी जैन मंदिर में सकारात्मक पहल करते हुए बच्चों को…
 24 November 2024
रायपुर। मुख्यमंत्री साय रविवार को जशपुर जिले के पत्थलगांव तहसील के ग्राम बागबहार मिनी स्टेडियम में आयोजित 33 वें ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री…
 24 November 2024
धमतरी। कांस्टेबल से मारपीट और चाकू मारकर लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ड्यूटी से घर लौट रहे आरक्षक को आरोपियों ने मारपीट करते हुये चाकू…
 24 November 2024
महासमुंद। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महासमुंद में प्राचार्य मीना पाणिग्रही, प्रशिक्षण प्रभारी अरुण प्रधान के मार्गदर्शन में विभिन्न विषयों के सेवाकालीन प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं। जीव विज्ञान विषय…
 24 November 2024
रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव 25 नवम्बर को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 25 नवम्बर को सवेरे सवा आठ बजे बिलासपुर में महिला पुलिस थाना के पास वृद्धाश्रम में बुजुर्गों…
Advt.