नई दिल्ली: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ट्रेन के जरिए अवैध सोना, चांदी, शराब सहित अन्य प्रतिबंधित सामान और नकदी जब्त किए गए हैं। रेलवे सुरक्षा बल और उत्तर रेलवे द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई में यह पकड़ा गया है। जानकारी के अनुसार 5 सितंबर को उत्तर रेलवे के नई दिल्ली, अंबाला और बठिंडा स्टेशनों पर तलाशी अभियान चलाकर 5,74,61,114 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गई।
तलाशी में क्या-क्या मिला?
रेलवे सुरक्षा बल नई दिल्ली की टीम ने नई दिल्ली स्टेशन पर ट्रेन नंबर 12381 पूर्वा एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12951 मुंबई राजधानी एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 12925 पश्चिम एक्सप्रेस के पार्सल वैन से 24 नग जब्त किए। इन नगों में 498 ग्राम सोने की बार थी। जिसकी कीमत लगभग 36,70,260 रुपए थी। वहीं, लगभग 2,79,56,995 करोड़ रुपये कीमत की 365.704 किलो चांदी बरामद की गई। इसके अलावा 85,72,360 रुपये कैश बरामद किए गए हैं। कुल 4,01,99,615 रुपये बरामद हुए हैं। आगे की कार्रवाई इनकम टैक्स विभाग की टीम कर रही है। यह रेलवे सुरक्षा बल और उत्तर रेलवे की ओर से एक दिन में की गई सबसे बड़ी बरामदगी है।
इसी प्रकार अंबाला कैंट में ट्रेन नंबर 12926 पश्चिम एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान दो ट्राली बैगों से दो किलो गोल्ड जूलरी और अन्य आर्टिफिशियल जूलरी बरामद की गई है। इनकी कीमत लगभग 1,51,60,000 रुपये आंकी गई है। साथ में 5 लाख रुपये कैश भी बरामद हुआ है। बरामद जूलरी और कैश के संबंध में आगे की कार्रवाई इनकम टैक्स विभाग और अंबाला इलेक्शन कमिटी कर रही है।
कई के खिलाफ केस दर्ज
इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल बठिंडा ने ट्रेन नंबर 12455 बीकानेर एक्सप्रेस के जनरल कोच की चेकिंग के दौरान छह लोगों से 16,01,499 रुपये कीमत के 12 लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किए हैं। इस संबध में सेल्स टैक्स और आयकर विभाग को सूचित किया गया है। सभी छह लोगों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।