तीन महीने पहले भी पकड़ा गया था आरोपी
बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक आरोपी को करीब तीन महीने पहले भी गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में पकड़ा गया था और कस्टम के हवाले किया गया था। इसकी जानकारी नहीं कि वह कैसे छूटा। सूत्रों ने बताया कि मामले की जानकारी कस्टम अधिकारियों को दी गई, लेकिन उन्होंने आरोपी को लेने से इंकार कर दिया। उनका कहना है कि वह तभी आरोपी को हिरासत में लेंगे, जब बीएसएफ सोना उनके हवाले करेगी। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि स्मगलर को पकड़ने का काम कस्टम का है। कस्टम को एक्स-रे रिपोर्ट के साथ आरोपी को सौंपा जा रहा है, लेकिन वे फिलहाल उसकी हिरासत लेने से इंकार कर रहे हैं।