क्या है IPL 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग का मामला?
अवैध स्ट्रीमिंग की जांच का यह मामला सितंबर 2023 का है, तब वायाकॉम ने 'फेयरप्ले' ऐप पर उनके बौद्धिक संपदा अधिकारों यानी Intellectual Property Rights (IPR) के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की थी। नेटवर्क को मैचों की स्ट्रीम करने के विशेष अधिकार प्राप्त होने के बावजूद, 'फेयरप्ले' ऐप कथित तौर पर इसे अवैध रूप से प्रसारित कर रहा था, जिसके कारण नेटवर्क को कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। एफआईआर के बाद, बादशाह, जैकलीन फर्नांडीज और तमन्ना भाटिया सहित एंटरटेनमेंट जगत की कई प्रमुख हस्तियों से पूछताछ की गई थी। अवैध स्ट्रीमिंग की जांच मामले में दिसंबर 2023 में तब महत्वपूर्ण मोड़ आया, जब 'फेयरप्ले' ऐप के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया।