बिलासपुर । धर्मनिष्ठानंद मुनि कल्याण समिति ने बिलासपुर रेल्वे मंडल प्रबंधक को दिया दस दिन का अल्टीमेंटम माँ मरिमाई शिव हनुमान घाट के सौंदर्यीकरण हेतु नही तो उसी पवित्र सरोवर में होगा जल सत्याग्रह । न्यू लोको कालोनी स्थित माँ मरिमाई शिव हनुमान घाट अति प्राचीन समय से स्थित है जैसा कि धर्मनिष्ठा नंद मुनि जन कल्याण समिति अस्थायी रूप से समाज कल्याण हेतु बनाई गई है जिसके संरक्षक हितेश तिवारी बताते है कि यह समिति के विकास की गति जिस क्षेत्र में धीमी होती है
उस क्षेत्र में सरकार एवं प्रशासन का ध्यानाकर्षण हेतु विधि संगत आंदोलन किया जाता है जिसमे सामाजिक विकास की गति धीमी न हो इसी तारतम्य में प्राचीन माँ मरिमाई शिव हनुमान घाट जो ब्रिटिश काल के समय से है जिसका जीर्णोद्धार बीच मे आधा अधूरा कार्य कर के रेल्वें ने अपनी लीपापोती कर दी परन्तु सब तहसनहस कुछ वर्षों में हो गया न यहाँ बिजली लगी है लाइट नही होने से युवा पीढ़ी यहाँ बैठ कर तालाब में नशापान करता है एवं अन्य कई प्रकार से सरोवर गंदा हो रहा है जबकि इस सरोवर में पर्याप्त लाइट होनी चाहिए पर्याप्त वर्ष भर पानी होनी चाहिए पर्याप्त साफ सफाई होना चाहिए चारो तरफ पाथ वे बन ना चाहिए चारों तरफ बैठक व्यवस्था होनी चाहिए
आज तक सिर्फ मौखिक रूप से नेतागण एवं रेल्वें अधिकारी के समक्ष जब भी सौंदर्य करण की बात रखी गई सिर्फ आस्वासन ही मिला कि हो जाएगा किंतु आज तक हुआ नही ऐसे में इंतज़ार करते करते वर्षों बीत गए अब ऐसे में रेल प्रशासन से आम जनता सनातन धर्मी सहित धर्मनिष्ठा नंद मुनि कल्याण समिति ने आंदोलन का बिगुल फूँक दिया है अगर 10 दिन में रेल्वें बात नही सुनी तो 28 से आंदोलन प्रारम्भ होगा जिसमें सभी सनातन धर्मी से अनुरोध है सरोवर सौंदर्यीकरण के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं आज ज्ञापन देने प्रमुख रूप से समिति की अध्यक्ष अंजू यादव , लक्ष्मी चंद जी ,योगेश यादव जी , डी.बाला जी, बंटी रजक जी लल्ली ,जुली, एवं कई महिला पुरुष समिति के मौजूद रहे । 7049456789 अधिक जानकारी । हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह प्रदेश सचिव अंजनी सिंह जी ने अपना विशेष समर्थन दिया है ।