वैलेंटाइन वीक में रिलीज हुई 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने बॉक्स ऑफिस पर औसत से बेहतर ओपनिंग ली है। शुक्रवार, 9 फरवरी को पहले दिन जहां शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस फिल्म के सुबह के शोज में दर्शकों की संख्या कम थी, वहीं दोपहर बाद के शोज में ऑडियंस ऑक्यूपेंसी में बढ़ोतरी देखी गई है। महज 2.15 करोड़ की एडवांस बुकिंग के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म ने शाहिद की पिछली रिलीज 'जर्सी' के मुकाबले करीब 60% अधिक की ओपनिंग ली है।
अमित जोशी और आराधना शाह के डायरेक्शन में बनी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को पहले दिन फिल्म ने 6.70 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। सुबह के शोज में जहां सिनेमाघरों में 100 में से औसतन 8.80 सीटों पर दर्शक नजर आए थे, वहीं यह संख्या रात के शोज में बढ़कर 25.46% तक पहुंच गई। यह फिल्म के लिए अच्छा ट्रेंड माना जा सकता है, क्योंकि इसका फायदा शनिवार और रविवार को वीकेंड में मिल सकता है।पहले दिन वर्ल्डवाइड 13 करोड़ रुपये की कमाई
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 13 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। देश में जहां फिल्म ने 8 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है, वहीं विदेशों में 5 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। शाहिद कपूर की पिछली रिलीज 'जर्सी' ने ओपनिंग डे पर देश में 3.90 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था, जबकि वर्ल्डवाइड 5.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस बिजनस किया था। इस लिहाज से भी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' बेहतर स्थिति में है।