'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की पहली हिट फिल्म बनने की राह पर है। हालांकि, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' ने जरूर देश में 200 करोड़ और वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है, लेकिन अपने भारी-भरकम 250 करोड़ के बजट के कारण यह अभी भी 'एवरेज फिल्म' की कैटेगरी में है। जबकि शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म के लिए यही फायदे का सौदा है। फिल्म महज 75 करोड़ रुपये में बनी है और रिलीज के 8 दिनों में ही अपने बजट के 63% के बराबर कमाई कर ली है।
पहले हफ्ते के बाद अपने दूसरे शुक्रवार को फिल्म की कमाई में हल्की गिरावट जरूर आई है, लेकिन आगे वीकेंड है और जिस तरह समीक्षकों और दर्शकों ने फिल्म को अच्छा रेस्पॉन्स दिया है, कमाई फिर से बढ़ने वाली है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 8वें दिन 2.85 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। जबकि एक दिन पहले गुरुवार को इसने 3 करोड़ रुपये कमाए थे। कमाई में आई महज -5.00% की गिरावट इसलिए भी है कि गुरुवार को एक पर एक टिकट फ्री का ऑफर था, जो शुक्रवार को खत्म हो गया। बहरहाल, फिल्म ने 8 दिनों में देश में कुल 47.20 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है।
8 दिनों में वर्ल्डवाइड 85 करोड़ रुपये की कमाई
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' विदेशी बाजार में भी अच्छा बिजनस कर रही है। विदेशों में इस फिल्म ने 8 दिनों में 29 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। देश में ग्रॉस कमाई 56.65 करोड़ रुपये है। इस तरह फिल्म ने 8 दिनों में वर्ल्डवाइड 85.65 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
दूसरे वीकेंड में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ पार होगी TBMAUJ
यह फिल्म अपने दूसरे वीकेंड में रविवार तक वर्ल्डवाइड आसानी ने 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। ऋतिक रोशन की 'फाइटर' के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली यह 2024 की दूसरी बॉलीवुड फिल्म होगी।