'देख भाई देख' भारतीय टेलीविजन के इतिहास में सबसे मशहूर शोज में से है। साल 1993 में दूरदर्शन के डीडी मेट्रो चैनल पर इस सिचुएशनल-कॉमेडी शो का प्रसारण हुआ था। कहानी मुंबई में रहने वाले दीवान परिवार की थी, जहां तीन पीढ़िया एकसाथ रहती थीं। इनकी नोक-झोंक, प्यार भरे रिश्ते और खट्टी-मीठी तकरार पर बने इस धारावाहिक को खूब पसंद किया गया। यह शो इस हद तक पॉपुलर था कि बाद में इसे 'सोनी टीवी' पर दोबारा शुरू किया गया। 'देख भाई देख' ने जिन सितारों को सबसे ज्यदा पॉपुलैरिटी दी, उनमें शेखर सुमन भी हैं। उन्होंने शो में समीर दुर्गादास दीवान का रोल प्ले किया था। अब एक नए इंटरव्यू में शेखर सुमन ने खुलासा किया है कि कैसे इस सिट-कॉम शो की शूटिंग के दौरान लोग बेहोश हो जाते थे।
शेखर सुमन, इन दिनों संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर चर्चा में है। वह इससे OTT पर डेब्यू कर रहे हैं। शेखर ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि 'देख भाई देख' के सेट पर एक बार फरीदा जलाल भी बेहोश हो गई थीं।
तब सेट पर नहीं होते थे पंखे और एयर कंडीशनर
शेखर बताते हैं, 'उस दौर में सेट पर इस तरह पंखे या एयर कंडीशनर नहीं होते थे। ऐसे में कलाकारों और क्रू को सेट पर कड़ी मेहनत के साथ ही गर्मी से भी निपटना होता था। हम 10-20 मिनट के लंबे शॉट लेते थे। शूट के दौरान दरवाजे चारों तरफ से बंद रहते थे। यह पहली बार था जब हम मल्टी-कैम के साथ शूटिंग कर रहे थे। सेट पर कई बड़ी-बड़ी लाइटें थीं।'
शेखर ने देखा फरीदा जलाल भी हो गई थीं बेहोश
शेखर बताते हैं कि सेट पर गर्मी बहुत होती थी। वह कहते हैं, 'हालत ऐसी होती थी कि आदमी भुनकर, तलकर, बर्बाद होकर बाहर निकलता था। लेकिन कभी किसी एक्टर ने कोई शिकायत नहीं की। एक बार की बात है, हम ऐसे ही माहौल में शूट कर रहे थे। जब मैं एक को-स्टार को इशारा करने के लिए मुड़ा तो मैंने देखा कि वह बेहोश हो गई थी। फिर, जब मेरी नजर फरीदा जी (फरीदा जलाल) पर पड़ी तो मैंने देखा कि वह भी वहीं बेहोश होकर लेटी हुई थीं।'
'देख भाई देख' की कास्ट
शेखर सुमन ने कहा कि तब के वक्त में और आज के दौर में शूटिंग का अनुभव बहुत बदल चुका है। अब ढेर सारी सुविधाएं मिलती हैं। आनंद महेंद्रू के डायरेक्शन में बनी 'देख भाई देख' को जया बच्चन ने प्रोड्यूस किया था। इस शो में शेखर सुमन और फरीदा जलाल के अलावा नवीन निश्चल, भावना बलसावर, देवेन भोजानी, उर्वशी ढोलकिया, उमर उपाध्याय जैसे दिग्गज कलाकार थे।
शेखर सुमन ने 'उत्सव' से फिल्मों में किया था डेब्यू
शेखर सुमन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत गिरीश कर्नाड की फिल्म 'उत्सव' से की थी। इसमें उनके साथ रेखा, शंकर नाग, अमजद खान और शशि कपूर थे। टीवी पर 'देख भाई देख' के बाद शेखर सुमन को 'मूवर्स एन शेकर्स', 'सिंपली शेखर' और 'कैरी ऑन शेखर' जैसे टॉक शोज से खूब शोहरत मिली। देश के पहले स्टैंडअप कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में भी वह जज की भूमिका में नजर आए।