बलौदाबाजार । जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर दीपक सोनी ने आम लोगों की समस्याओं, शिकायतों को गंभीरता से सुनकर अधिकारियों को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। जन चौपाल में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 87 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्रकरणों के अनुसार संबंधित अधिकारियों को आवेदन प्रेषित करते हुए यथाशीघ्र नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण प्रकरणों को समय सीमा में दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार,जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों क़े जिलाधिकारी गण उपस्थित रहे। जनदर्शन में आज ग्राम पंचायत सुनसुनिया के ग्रामीणों द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया के शिक्षक आशीष मरावी की स्कूल नहीं आने की शिकायत के संबध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को प्रतिवेदन प्रस्तुत कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसी तरह डोंगरीडीह निवासी द्वारा शासकीय हाई स्कूल डोंगरा को हायर सेकेण्डरी में उन्नयन करने हेतु आग्रह कलेक्टर को किया है जिस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। इसी तरह भाटापारा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत हसदा के ग्रामीणों द्वारा गांव में पदस्थ पटवारी हल्का नम्बर कमल नारायण कन्नौजे के मुख्यालय में नहंी रहने एवं भाटापारा में निवासरत होने के संबंध में शिकायत की गई। जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम भाटापारा को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत मुड़पार म के ंग्रामीणों द्वारा पूर्व माध्यमिक शाला में प्रार्थना शेड निर्माण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है। जिस कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत कसडोल को उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर जानकारी देने निदेर्शित किया गया है। इसके अलावा जनदर्शन में स्वास्थ्य उपचार,नए राशन कार्ड निर्माण,रोजगार की मांग,सड़क नाली निर्माण,अतिक्रमण हटाने, मुआवजा दिलवाने, सीमांकन कराने जैसे अन्य आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर आवेदनों का परीक्षण कर शासन के नियमानुसार समय सीमा में कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।